अकेलापन जिंदगी का सबसे बुरा समय होता है जब सब साथ छोड़ कर चले जाते हैं तो हमें अकेलापन महसूस होता है। बहुत सी बार ऐसा होता है कि हमारे आसपास तो बहुत से लोग होते हैं लेकिन फिर भी हमें अकेलापन महसूस होता है। अगर आप भी अकेलापन महसूस कर रहे हो तो इस लेख में हमने 133 से भी ज्यादा Alone Sad Shayari लिखी है जिसे आप पढ़ सकते हो। आप इस लेख की अकेलापन शायरी को पढ़कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो।
आपको भी उदास शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना पसंद है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इस पोस्ट में से अपनी पसंद की शायरी चुनकर उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में अवश्य लिखें। इस पोस्ट में आप अकेलापन शायरी 2 Line, Akelapan shayari in hindi text, Alone Shayari 2 Lines, Alone Sad Shayari 2 line आदि पढ़ सकते हो।
Contents
Alone sad shayari
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं अकेला हूँ वह मुझे कही पर भी मिलती नहीं।
ख्वाहिश इतनी बड़ी भी ना थी बस
एक छोटी सी तलाश थी उसकी
वह मिली भी नहीं आज यह अकेलापन हमे जीने भी नहीं देता है।
हमसे मोहब्बत की बाते कर के
हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं यह बोल कर हमे छोड़ दिया।

लोग भी बड़े अजीब होते हैं….
मुसीबत में साथ छोड़ देते है।
साथ रहने को तो बहुत दोस्त हैं हमारे पास
लेकिन आजकल हमें अकेला रहना पसंद आता है।
बिन मांगे मिल जाए
जिंदगी मे उसे दर्द कहते हैं।
हम भी अकेलेपन के दर्द को सहते हैं।
जानते हो मुश्किल कितना है।
अकेले रहना। इस अकेलेपन के दर्द को सहना।
आप संभल गए, हमें भी समझने दो
इस वक्त के साथ, हमें भी तो आप बदलने दो।
मत करो मुझ पर यकीन, मैं तो खुद को भी
धोखे में रखता चेहरे पर हँसी और दिल मे दर्द रखता हूँ…!!
मेरा आइना मुझसे कहता है
कहना तो नहीं चाहिए था
तू अभी तक जिन्दा कैसे है..
रहना तो नहीं चाहिए था..!!

खुली किताब थे हम….☹️
अफ़सोस अनपढ़ के हाथ मे थे हम!!
फिर आएंगे इक उम्र प्यार की लिखवा कर,
फिर तेरे होकर रहेंगे सदा के लिए ।❣
आराम से तनहा तनहा कट रही थी तो बहुत अच्छी थी ,
हे जिंदगी तू कहाँ इस दिल की बातों में आ गयी।..
बेमतलब , बेमकसद , बेपरवाह सी हूँ
एक टूटती ज़िन्दगी का गवाह सी हूँ..
🫠🫠
Alone sad shayari on life
जब सब छोड़ चले जाएँ,
सन्नाटे बोलने लगे,
अंदर से मजबूत हो जाओगे जब तुम ऐसी स्थिति में जिंदगी जीने लगे।
एक उसी के तलबगार थे हम हे ईश्वर,
सारा जहां नहीं मांगा था हमने…!!💗🥀
ज़िंदगी की राहों में कितना अकेलापन है,
हर कोई साथ छोड़ देता है फायदा उठाकर।
जब अकेलापन अच्छा लगा तो तूने दस्तक दी
ओर जब तू अच्छा लगने लगा तो फिर अकेला कर गया
💔
मुझे तो अब अकेलेपन में मजा आने लगा है
की अब डर लगता है कि किसी के साथ कैसे रहूंगा
😑😑
तेरी बेरुखी ने सिखा दिया कि,
मोहब्बत में भी अकेलापन होता है..❤️🩹😌
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
कुछ लोग आपकी कदर करना तब सीखते है,
जब वो आपको खो देते है..🤗
हर अकेलेपन का मतलब मोहब्बत नहीं होता
कुछ हम जैसे लोग खुद को संभालने
के लिए भी तनहा रहते है..🙂
नहीं… होंठ तो रहने दो जूठे होंगे…
सिसकियां है, ग़म है, अकेलापन है
चूम सके तो चूम लो उन्हें..❤️😢

बहुतों के क़रीब जा कर ये जाना है,
हम पर अकेलापन ही जचंता है..🤗
इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….
ये चुपके चुपके न थमने
वाली हँसी तो देखो…❇️✨
वो साथ थी तो ज़रा उसके साथ वाले फोटो मेंहमारी ख़ुशी तो देखो….
हम अकेले हैं, दुखी है देखना है तो हमारे अंदर का दुःख देखो।
इतना आसान नहीं है मुझे पढ़ना हल्की
बहुत कुछ कहने वाले खाली किताब हूं मैं..
हम जैसे को तो सिर्फ वक्त गुजारी के लिए रखा जाता है
हम जैसे लोग किसी की मोहब्बत नहीं होते…
Alone sad shayari for boy
हम भी तलाश में हैं कोई अपना हो
तेरे जैसा हो पर किसी और का न हो…
सुनो महोतरमा
उंगलियां जिद कर रही थी
आज तुम्हे छूने को
तेरी तस्वीर पे हाथ रखकर बहला दिया उनको…
डिग्रियां तो सिर्फ ‘नोकरी’ दिलाती है…
अक्ल’ और संस्कार तो आज भी
ठोकर से ही मिलते है !!
जिसने अपना बुरा वक़्त अकेले काटा हो,उसे ज़िन्दगी में किसी के आने या चले जाने से कोई फर्क नही पड़ता है ।

सूरतों पर मर गए यहां लोग,,
सुनहरे किरदार अकेले रह गए…..💯
अकेले रहे जाते हैं वो लोग,,
जो खुद से ज्यादा दूसरों की बहुत फ़िक्र करते हैं!!✍️💯🥺
अकेलापन शायरी
किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार उनसे बहुत आज भी है
हम खुश रहने की बहुत कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में हमारी आंखों से आंसू बहते आज भी हैं …
ओर सोचो क्या गुजरती उस लड़के पर होगी,
जिसने हर तकलीफ में खुद को अकेले ही संभाला हो!!
सच कहा था किसी ने अकेला जीना सीख
लो मोहब्बत कितनी
भी सच्ची क्यों न हो
धोखा दे जाती हैं।।
जब भी महसूस करता हूँ खुद को अकेला,,,
#सिगरेट जला लेता हूँ और
धुएं से बातें किया करता हूँ!!
कभी संग में मुस्कुराना जरूरी हो जाता है,
कभी अकेले में रोना भी मजबूरी हो जाती है।
कुछ बातें कहकर भी अधूरी रह जाती हैं,
और कुछ न कहकर भी पूरी हो जाती हैं।

अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है।

अलग है गलत नही इसलिए भीड़ में
कम और अकेले ज्यादा चलता हूँ..!
अकेलापन शायरी 2 Line
अकेले रहने वाले लोग,
दूसरों की महफिलो से जला नही करते..
कितना अकेला हो जाता है वो
शख़्स जिसे जानते तो बहुत लोग हैं
मगर समझते कोई नहीं🥀🥲💔
जो अकेले उड़ते हैं,
उनके पंख सबसे मजबूत होते हैं..
कुछ लड़ाईयां आपको
अकेले ही लड़नी पड़ती हैं..
जिंदगी के सफर में अकेला छोड़ दिया
भीड के शोर में गुमनाम कर दिया
अपनी पहचान तक खो दी इस सफर में
ना ख़ुशी मिली ना सुकून का दिया🥀🥲❤️🩹

अकेले रहने में,
और अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है..🤗
जिंदगी में अकेलापन शायरी
तुम्हे ठीक से पाया भी नहीं था…!
और तुम्हे भुलाने के दिन आ गए…
झूठ के पास मेला है,
सच भीड़ में भी अकेला है..🤗

खुद की पहचान चाहिए तो अकेले
चलना पड़ेगा हर वक्त लोग साथ नही देते।
साथ चलने की ख़ुशी में हमने कभी ये ध्यान ही नहीं दिया
कभी अकेले वापिस लौटना हुआ तो कैसे लौटेंगे।
ना शिकायत किसी से
न अनबन है।
अब बस ज़िंदगी में थोड़ा
अकेले जीने का मन है!
Akelapan Shayari in Hindi
आज़ इतना अकेला महसूस,
किया खुद को,
जैसे लोग दफ़ना कर,
चले गए हो।

तू मेरे बाद हुआ है तन्हा
में तेरे साथ भी अकेला था….!!
कुछ ख़्वाब थे जो आने को अड़े रहें
मैंने भी नींद नहीं ली वो
भी दरवाज़ें पर खड़े रहें…!!

अकेला खुश रहना सीखो
आदत लगाकर अकेले छोड़ जाते है।
जीवन के कुछ रास्तों पर अकेला चलना ही मुलाजिम है,
क्योंकि अक्सर चोट वही देते है
जो दिल के पास होते है।।।

सबकुछ झूठा हो सकता है,
मगर अकेले में बहाए आँसू नही..!!
कोई भी रास्ता बहुत सोच कर चुनूंगा मैं
और अब की बार अकेला सफर करूंगा मैं…
वो जिंदा था,
तो अकेला सा रहता था…
ये मौत पर भीड़ कैसी ?
ये झूठे आंसू कैसे ?
बदले नहीं,
बस दूर रहते हैं बदले
हुए लोगों से..🤗 अकेला
Akelapan shayari in hindi text
मजबूरियाँ छुपी होती है
जब कोई इंसान कहता है,
मुझे अकेला छोड़ दो..!!
गांव खाली सा हो गया है लोग शहर जाकर कमाने लगेहै
मां बाप अकेले रहते हैं गांव में
बेटे मेहमानों की तरह आने लगे हैं।
कभी तन्हाई में आवाज़
देने तुम चले आते ,
अकेला हूँ सफर में साथ
मेरे तुम तो आ जाते।।
सबके साथ रहकर झूठे रिश्ते बनाने से बेहतर है,
खुले आसमान की तरह अकेला रहना….
अकेलापन कोई कष्ट नहीं बल्कि एक
अवसर हैं बिना रूकावट के
एक दिशा में आगे बढ़ने का
बहुत जरूरी है जिंदगी में अकेलापन भी,
क्योंकि यही वो समय है जहां हमारी
मुलाक़ात खुद से होती है…!

मनचाहा अकेलापन,
अनचाहे रिश्तों से बेहतर है..🤗
मुझे पसंद है अकेलापन मेरा,
जिसका कतरा कतरा सिर्फ मेरा है..🤗
अक्सर अकेला खुद से
बातें करने लगता हूँ मैं।
झूठी दुनिया है जनाब इससे अच्छा तो अकेला रहना पसंद करता हूं मैं
खुद से रूठ जाता हूँ
और खुद को मनाने लगता हूँ मैं।
अकेला हूं खुद का दुख खुद को ही सुनाने लगता हूं।
खिड़की से बार बार बाहर देखता हूँ।
अकेला हूँ हर पल अपनों की तलाश में रहता हूं।
बड़ा मुश्किल हैं मेरी जिंदगी का यह सफ़र।
अपनों के बीच मैं अकेला हूं।
आज कोई आयेगा मिलने ये सोचता हूँ।
जब कोई नहीं आता तो,
जब कोई नहीं आता तो खुद से ही खुद की बातें करने लग जाता हूं।
यह भी पढ़े :-
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
आप इस लेख में लिखी गई अकेलेपन पर शायरी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। अगर आपको यह अकेलेपन पर लिखी गई शायरी पसंद आई है तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करो जो भी अकेलापन महसूस करते हैं। अपने अकेलेपन को समझने का सबसे अच्छा तरीका शायरी पढ़ना हो सकता है। आप भी शायरी के जरिए अपने अकेलेपन को समझ सकते हो।







