Best 177+ धोखा देने वाली शायरी | Dhoka dene wali shayari

जिंदगी में जब हमे कोई धोखा दे देता है तो हमे बहुत बुरा लगता है। हमारी जिंदगी का सबसे बुरा समय यही होता है जब हमें धोखा मिलता है। यह धोखा अक्सर हमे अपनों से ही मिलता है। अगर आपको भी किसी से धोखा मिला है तो आपको इस लेख की धोखा देने वाली शायरी को जरूर से पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने Dhoka dene wali shayari का बेहतरीन शायरी संग्रह तैयार किया है। इस शायरी संग्रह को हर उस इंसान को पढ़ना चाहिए जिसे अपनी जिंदगी में धोखा मिला है।

आपको भी अपनी जिंदगी में धोखा मिला है तो आप इस लेख में सभी तरह की धोखा मिलने वाली शायरियां पढ़ सकते हो। इस लेख में धोखा देने वाली शायरी, धोखा देने वाली शायरी 2 लाइन, झूठ और धोखा शायरी, प्यार में धोखा देने वाली शायरी, पीठ पीछे धोखा शायरी, अपने से धोखा शायरी आदि शायरी आप पढ़ सकते हो। यह Dhoka dene wali shayari लेख सभी दिल टूटे आशिकों को पढ़ना चाहिए।

Dhoka dene wali shayari

उन्हें नफ़रत थी,
धोखेबाज लोगों से,
उम्मीद है,
आइना नहीं देखते होंगे, वे।

परीक्षा में आए मुश्किल सवाल सा हूं
मैं
हर किसी ने छोड़ा है मुझे बिना समझे…

शुक्रिया तेरा , मुझे आईना दिखाने का
हम समझते थे कि तुम सिर्फ और सिर्फ हम से ही प्यार करते हो।

अब नाराज किसी से नहीं होना है।
अब उम्मीद सिर्फ खुद से है।

चीख़ कर दर्द बताऊँ
और मज़ाक बन जाऊं,
धोखा खाऊं और टूट कर बिखर जाऊ।
इससे बेहतर है रो लूँ ख़ुद ही मैं
और राख़ बन जाऊं….!!
🥀✍️

यू रातों को जागना फितरत नहीं थी,
मेरी ये तेरा दिया हुआ तोहफा है जो कबुल है मुझे…💔🥺

 

लोग कहते हैं समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं,
मैं धोखा खाकर खामोश हूं और सब बेख़बर हैं।

 

 

तेरी यादों का दिया
अब भी जलता है,
मोहब्बत करना गुनाह है यह धोखा खाकर ही पता चलता है।

 

बहुत महँगी पड़ती है वो मोहब्बत
जिसमे धोखा मिलता है 💔।

 

 

जिन्हें पाने में जमाने लगे हैं,
वो अब धोखा देकर जाने लगे है।

 

हमे धोखा देने का गुनाह करके कहाँ
जाओगे गालिब,
ये जमीन और आसमान
सब उसी का है और वह सब देखता है।

 

जरुरी नहीं हर तोहफा कोई चीज ही हो
तुम्हारा धोखा देना भी किसी तोहफे से कम नहीं हमारे लिए।

 

सबकी अपनी अपनी हैसियत है,
कोई प्यार देता है, कोई धोखा।

 

वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे🥺🥺
जिन्होंने जिसे सच्चा प्यार किया और उसी ने उन्हें धोखा दिया।💔🥀

 

काश कोई तो ऐसा हो
जो हमे धोखा न दे और
जो बिना मतलब के साथ हो।😔💯

 

Dhoka dene wali shayari on life

Dhoka dene wali shayari

अब कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हारे ना होने का..
साथ होकर भी तुम धोखा ही देते हो।

 

 

अगर कही मिल जाऊँ
तो हमे देख मुह फेर लेना 🖤✨
तुमने जब दे धोखा दिया है तब से तुम्हारे चेहरे से भी डर लगने लगा है।

 

 

मेरे शहर में खुदाओं की कमी नहीं है ज़नाब,
पर एक बात यह भी है कि यहां धोखा देने वालों की भी कमी नहीं है।

 

 

तेरे धोखा देने के बाद भी
हमने वहां भी तुझे ही मांगा है।
जहां लोग खुशिया मांगते है।

Dhoka dene wali shayari

 

रिश्तें तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन
जहाँ हर बार धोखा मिले वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.🥀

 

Dhoka dene wali shayari

सीने पर तीर खाकर भी
जब कोई मुस्कुराता है ।
निशाना लाख अच्छा हो पर बेकार जाता है ।

 

 

बहुत खामोश रहता हूं किसी से कुछ नहीं कहता हु ….
धोखा मिला है तेरे द्वारा इसे ही सहता रहता।

 

 

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना
धोखा एक बार दे चुके हो तुम, दम है तो फिर से देकर दिखा देना।

 

 

 

 

कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है..
वह लगता न था कि धोखा देगी। वह किसी ने बहलाई है।

 

धोखा देने वाली शायरी

 

जीवन में उन सपनों का
कोई महत्व नही
जिनको पूरा करने के लिए
अपनो से ही छल करना पड़े।

 

Dhoka dene wali shayari

किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है.

 

Dhoka dene wali shayari

ज़िंदगी तब भी थी,
जब तुम नहीं थे….
बस पहले जिंदगी में धोखा देने वाले नहीं थे।

 

हम वह कश्ती है जिनका
कोई किनारा ही ना हुआ,
हम सबके हुए मगर हमारा कोई भी नहीं हुआ,

इंसान जिंदगी को दुःख के साथ तो बड़ी आसानी से जी सकता है,
पर किसी के धोखे के साथ नहीं…🥀

Dhoka dene wali shayari

बहोत मुश्किल होता हैं,
किसी के धोखे में जीना।

 

Dhoka dene wali shayari

जिसको अपना मानकर रातभर देखते रहे,
वह भी एक दिन हमे धोखा देकर चले गए।

 

 

किसको किसकी पड़ी है।
धोखा देकर बेवफा बन कर फिर भी वह मेरे सामने बेकसूर बनकर खड़ी है।

 

 

बहुत अजीब हैं तेरे धोखा देकर जाने के बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं।।❤️‍🔥

 

 

ये भी मुमकिन है कि मैं अपनी आंख भिगोने लग जाऊ
तुम पूछो कैसे हो ?
और मैं रोने लग जाऊ।

Dhoka dene wali shayari

किताबो के अलावा जो चीज़ सबक,
देती है उसका नाम ही तो ज़िन्दगी है।

कल रात  को खामोशी मेरी मुझे देखती रही…
और मुझसे कहा कि तेरा जैसा खामोश मैने आज तक नहीं देखा।

 

हुआ था यूहीं इक बार
किसी से लगाव ज़रा सा
जब धोखा खाया तो सब कुछ समझ आ गया।

Dhoka dene wali shayari

इंतज़ार ज़हर
नज़र-अंदाजी क़हर
धोखा देने वाली बेवफाओं का है यह शहर

 

यूं तो मिल जाती है
हर चीज दुनिया मे।
पर बड़ी कोशिशें के बाद भी हमें तुम्हारी मोहब्बत ना मिल सकी।

 

 

यादों को भुलाने में
कुछ देर तो लगती है,
ताजा ताजा खाया है धोखा
धोखे से बाहर आने में देर तो लगती है।

धोखा देने वाली शायरी 2 लाइन

धोखा देने वाली 2 लाइन शायरी लोगों को ज्यादा पसंद आती है। आपको भी 2 लाइन शायरी पसंद आती है तो आप इस लेख में धोखा देने वाली दो लाइन शायरी को पढ़ सकते हो। इस लेख में हमारी टीम ने ढेर सारी धोखा देने वाली 2 लाइन शायरियां लिखी है जो कि सभी को पढ़नी चाहिए। यह शायरियां खास करके उन लोगों को तो पढ़नी चाहिए जिन्हें प्यार में धोखा मिला है।

जिंदगी में कुछ मजबूरियां ऐसी होती हैं,
जहां दिल और जुबां दोनों खामोश होते हैं।

 

 

धोखा खाकर बिछड़ने के बाद भी अमानत
की तरह संभाले रखा
लड़कों से अपनी महबूब की
तस्वीरे ना मिटाई गई…

 

कितना भी बड़ा धोखा खा लो रिश्ता कभी खत्म नहीं
होता ,, बातों से छूटा तो वो आँखों में
रह जाता है ,, आँखो से छूटा तो
यादों में रह जाता है !!…. ..
❤️💯💫

 

 

 

रुलाया ना कर हमे हर बात पर   ए जिंदगी…😔
😔 , जरूरी नहीं है कि सबकी किस्मत में
चुप कराने वाले हो… 😢😢

 

 

 

उतरा था एक चाँद हमारे आँगन में ,
सितारों को गवारा ना था
हम तो सितारों से भी बग़ावत कर ही लेते पर वो चाँद ही हमारा ना था 🥺💔❤️‍🩹।

 

झूठ और धोखा शायरी

रात क्या होती है जरा आप हमसे पूछिये
आप तो सोए और सवेरा हो गया..🥺❤️‍🩹

 

 

ना इश्क किया मैने झूठा ,
और ना प्यार किया मैने फर्जी…
फिर भी उसने मुझे धोखा दिया
पता नहीं यह ऊपर वाले की कैसी मर्जी।

 

 

मुझे छोड़ कर जाते हुए, उसने मुझसे आखिरी बार पूछा…
तुझे और कुछ बोलना है…??
सारे दुःख  भुला कर मेने सिर्फ इतना कहा…
पागल खुद का ख्याल रखना…
🥺🥺🥺🥺।

 

 

बस हमसे अपना ही मसला संभाला ना गया,
वरना यूं तो कितनों के बहुत काम आए थे हम…😢😢💖

 

 

सुनो तो…
कुछ मुस्कुराहट बेच कर,,
हम गम खरीद लाए।
फूल सारे दामन में उनके,,
कांटो सारे समेट लाए।

 

 

मेरा अपना कुछ भी नहीं है
देख
आज तो दिसंबर भी तेरा है 🫠🥹💓

Dhoka dene wali shayari

सुनो दोस्तो…
वो मतलब के रिश्ते होते है।
जिनमें एक दिन धोखा मिलता ही है।

 

ठुकराया हमने भी बहुतों को
था उसकी खातिर,,,,😒
उससे फासला भी शायद उनकी
बद्दुआओं का असर है…..💔🙂

 

यह भी पढ़े :-

 

विश्वास पर धोखा शायरी

सुनो दिलबर…
भीगी हुई आंखों का मंजर ना मिलेगा
हमे छोड़ कर मत जाओ हम सा इस दुनिया में कोई दिलबर ना मिलेगा।

 

 

क्या चाहते हो तुम मुझसे…
किस बात का अब हिसाब मांगते हो मुझसे
बिखेर कर तो पूरा रख दिया है तुमने मुझे
अब क्या जान चाहते हो मुझसे…..💔

अनजाना सा दर्द है
जो जिंदगी में ठहर सा गया,
उस बेवफा से दूर हुए हमें बहुत दिन हो गए
लेकिन दर्द अभी तक नहीं गया।

मेरा तुमसे दूर जाना सही तो यही सही,
तुम भी मुझसे दूर जाना चाहो तो जाओ अब तुझे रोकेंगे नहीं।

Leave a Comment