Best 125+ गुर्जर शायरी | Gurjar Attitude Shayari

गुर्जर जाति दबंग होती है यह किसी से भी नहीं डरते है। ऐसा माना जाता है कि गुर्जर समाज में एकता होती है। एटीट्यूड में रहने वाले गुर्जर किसी से भी भिड़ने का दम रखते है। गुर्जर लड़कों की पसंदीदा शायरी भी गुर्जर शायरी बदमाशी होती है। आपको भी गुर्जर साहब की Gurjar Attitude Shayari पढ़नी है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हमने एक से बढ़ कर एक शानदार गुर्जर शायरी लिखी है।

गुर्जर लोगों के जीने का तरीका ही तोड़ा अलग है। यह अपने दम पर अपने एटीट्यूड में जीते है। कभी भी गुर्जर साहब से पंगा नहीं लेना चाहिए। गुर्जर से पंगा लेने पर गुर्जर भरी महफिल में दंगा कर देता है। गुर्जर साहब को आज तक हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। गुर्जर अपने आप में किंग है। गुर्जर को लोग बादशाह भी बोलते है। गुर्जर जब अपनी बदमाशी पर आता है तो बहुत से लोग गुर्जर से डर कर दुम दबाकर भाग जाते है। गुर्जर का एक डायलॉग बहुत प्रसिद्ध है की गुर्जर को हराने वाला पैदा नहीं हुआ लाला।

Gurjar Attitude Shayari

Gurjar Attitude Shayari

आग तो गुर्जर साहब के अंदाज में हैं,
माचिस को तो इस दुनिया के लोग यूँ ही बदनाम करते हैं।

जल्द ही वहम निकाल देना तू अपने दिमाग से,
हम गुर्जर डरने वाले नही है किसी के बाप से।

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान गुर्जर साहब
की तरह नवाब नहीं होता।

जिस दिन इस गुर्जर ने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।

हमसे दुश्मनी तेरा एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये इस गुर्जर का जवाब है।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
इस गुर्जर का नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

Gurjar Attitude Shayari

शांत बैठा है यह गुर्जर,
कमजोर समझने की तू
गलती मत करना !!

इस गुर्जर का तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़।

शकल देखकर इस गुर्जर को तू कमजोर समझने की गलती मत कर,
एक बात याद रखना क्योंकि ताकत सकल में
नही जुनून और खून में होता है।

गुर्जर शायरी फोटो

Gurjar Attitude Shayari

यह गुर्जर तो एक समंदर है,
इसे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे

हम गुर्जर है जनाब, निभाते
बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी।

अपना ‪स्टेटस ‬ खुद बनाने
का उसूल है इस गुर्जर का,
क्योंकि शेर का झूठा ‪शिकार‬
तो कुत्ते भी चाटते हैं।

जो इस गुर्जर के मुक्कदर में है वो
खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे गुर्जर साहब खौफ लाएगा।

कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा यह गुर्जर कितनो पर भारी है।

सुना है दुशारों का सहारा लेकर तैरने वाले,
इस गुर्जर साहब को डुबोने की सोच में हैं।

करता वही है जो इस गुर्जर को पसंद है,
माना की हमारी उम्र अभी
तोड़ी कम है मगर
हौसले बुलंद है।

जो शख़्स इस गुर्जर के दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी इस गुर्जर के लिए मर गया।

बादशाह हो या मालिक सलामी यह गुर्जर नही करता
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी यह गुर्जर नही करता।

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं इस गुर्जर की
यह गुर्जर अकेला ही पूरी महफिल के बराबर हैं।

गुर्जर शायरी

Gurjar Attitude Shayari

दुश्मन बने यह सारी दुनिया
तो तुम इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार यह गुर्जर जिन्दा है तो
तेरा हथियार जिन्दा है।

हमारी इन रगों में वो ब्रांडेड गुर्जर खून दौड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए
तो तेजाब जल जाये।

बराबरी करना सीख मेरे भाई,
इस गुर्जर को बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है।।

“ATTITUDE” जो कल था इस गुर्जर का वो आज भी है,
ज़िन्दगी ऐसे जिया जैसे अपने बाप का राज है।।

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए इस गुर्जर ने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा।

ये गुर्जर का खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना।

Gurjar Attitude Shayari

सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो यह गुर्जर आज भी हैं।

गुर्जर शायरी बदमाशी

अब याद गुर्जर जिंदगी में ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे।

जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह लोग इस गुर्जर को उड़ाने की बात कर रहे हैं।

पानी अपनी मर्यादा तोड़ै तो विनाश
और यह गुर्जर जब अपनी मर्यादा तोड़ै तो समझ लेना सर्वनाश।

यह गुर्जर जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

इस गुर्जर की एक सलाह मान लेना।
अपनी अकड़ बनाने से पहले
हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।

ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं
जिनसे इस गुर्जर की बनती नहीं
यह गुर्जर खुद को उनसे दूर रखता है।

किस्मत की गुलामी यह गुर्जर नही करता,
यह गुर्जर तो अपनी मेहनत का नवाब है।

धन भी रखते है, गन भी रखते है,
और सुन बेटा हम ब्रांडेड गुर्जर है थोड़ा हटके रहियो,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं।

गुर्जर शायरी 2025

वापस आ गए हैं मैदान में, अब तो भौकाल मचाएंगे
बेटा जितना तूने सोच रखा है, यह
गुर्जर साहब उससे भी आगे जाएंगे।

इसी बात से तुम मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
हम गुर्जर है हमे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।

मत करो इस गुर्जर की पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना तुम्हारी पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

इस गुर्जर को खुद पर भरोसा है,
जो मैने सोचा है वो मैं एक दिन अपनी जिदगी में जरूर कर जाऊंगा।

यह गुर्जर कुछ दिन खामोश क्या हुआ
कुत्तों ने फिर से भौकना शुरू कर दिया।

यह गुर्जर कभी लोगों कि
इंसल्ट नहीं करता,
यह गुर्जर बस उन्हे उनकी
औकात बता देता हूँ।

गुर्जर डायलॉग

अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया इस गुर्जर को क्या करना है।

आजकल यह गुर्जर अपने लहजों को थोड़ा आसान रखता है ,
दोस्त हो या दुश्मन सब का ही
हिसाब रखता हूँ।

चर्चाओं में रहने का इस गुर्जर को बिल्कुल भी कोई शौक नहीं,
इस गुर्जर की हर बात के चर्चे है सब जगह पर तो हम क्या करें।

जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
नाम चलने लगा है इस गुर्जर का।

गुर्जर डायलॉग फोटो

तुम अगर सोचते हो कि यह गुर्जर बुरा है,
तो तुम गलत सोचते हो, यह गुर्जर बहुत बुरा है।

सुधरी हैं तो बस इस गुर्जर की आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे ही हैं हमारे।

ये नफरत नही फितरत है गुर्जर की
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया।

वाकिफ नहीं है तू अभी इस गुर्जर के जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से।

Gurjar Shayari 2 line

यह गुर्जर अपनी जिंदगी के हर फैसले खुद लेता है,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता यह गुर्जर तोड़ देता हूं।

Gurjar Attitude Shayari

अपनी कहानी के लेखक हम गुर्जर खुद हैं
जो इच्छा कहती है लिख देते है।

गुर्जर Attitude तो गुर्जर होने की निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है?

Gurjar Attitude Shayari

खुद से गिरे थे, खुद से उठेंगे,
अब इस गुर्जर को न किसी का हाथ चाहिए और न किसी का साथ।

इस गुर्जर का कोई क्या बिगाड़ सकता है,
इस गुर्जर की तो क़िस्मत ही उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

हुकूमत वही करता है,
जिसका दिलों पर राज होता है,
जैसे गुर्जर के है।
वरना यूं तो गली के
मुर्गों के सर
पर भी ताज होता है।

Gujjar Shayari Attitude

हमारी जिद लोगों से थोड़ी सी अलग है,
इस पूरी दुनिया को यह गुर्जर अपनी मुट्ठी में रखना चाहता हैं।

बहुत से आए थे इस गुर्जर को गिराने,
कुछ ना कर सके वह बीत गए ज़माने।

लगता है उतरना पड़ेगा इस गुर्जर को महफिल में दोबारा,
साला कुछ लोग हल्के में लेने लगे है।

मैं गुर्जर हूं इस लिए अपने गुस्से से डरता हूं,
तुम्हारे लिए अच्छा होगा जितना हो सके शांत रहता हो।

बहोत शरीफ है यह गुर्जर,
जब तक कोई उंगली ना करे।

जो खोया है उस से बेहतरीन
पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त हम गुर्जर है अपने भी
दिन आएंगे।।

जो साथ रहकर सँवार ना सके,
वो खिलाफ होकर इस गुर्जर का क्या घंटा उखाड़ लेंगे।

Gurjar attitude shayari on life

जबसे यह गुर्जर लोगो के असली रंग पहचानने लगे हैं,
तब से लोग इस गुर्जर को अपना दुश्मन मानने लगे हैं।

इस गुर्जर का Style और Attitude ही कुछ क्या बहुत कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

हम गुर्जर ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं,
पर हमारा अंदाज़ हमेशा सबसे अलग होता है।

कोई इस गुर्जर से जलता है,
तो ये भी इस गुर्जर के लिए सफलता है।।

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता है यह गुर्जर,
तभी यह गुर्जर रिश्ते आजकल कम रखता है।

अक्सर जल जाते हैं मुझ गुर्जर के अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से इस गुर्जर न दोस्त बदले न मोहब्बत।

Gurjar Attitude Shayari

बात बात पर तुम बिगड़ा मत करो,
अगर हम गुर्जर बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा ही बिगाड़ देंगे।

खानदानी घमड़ है इस गुर्जर का
कोई Show Off नही,
ऊपर वाले के अलावा किसी का खौफ नहीं।

गुर्जर की शराफत के पीछे,
एक खौफनाक जंगल है,
भूलकर भी उनकी शराफत
से छेड़छाड़ मत करना।

गुर्जर का कहना है कि
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर
भी सर्कस में नाचते हैं।

तुम्हे बोहोत मौके दे यह गुर्जर
अब इस गुर्जर के चौके का इंतजार करो…!

समन्दर की तरह जीता हूँ यह गुर्जर,
ऊपर से शांत रहता हूँ यह गुर्जर,
अंदर तूफ़ान रखता हूँ यह गुर्जर।

हम गुर्जर है जनाब हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है।

गांव के देसी गुर्जर बालक है मैडम
ना किसी से डरे हैं और हम गुर्जर ना किसी पर मरे हैं..!

नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।
लेकिन इस गुर्जर का नाम बदनाम करने की किसी की हिम्मत नहीं है।

जो शौक सब पालते हैं,
वो गुर्जर साहब नहीं पालते और जो शौक गुर्जर साहब पालते हैं
वो सबके बस की बात नहीं।

Gurjar Attitude Shayari

इस गुर्जर को वही चीज़ पसंद आती है,
जो आसानी से नहीं मिलती है।

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है इस गुर्जर की ऊंची उड़ान का।

तेरी औकात इस गुर्जर के पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही
लगता यह बात तू मत भूल।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है और वह शेर गुर्जर है।

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
इस लिए यह गुर्जर शरापत से नाता नहीं रखता है।

Gurjar Attitude Shayari

अगर तुम्हे लगता है गलत है यह गुर्जर,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग है यह गुर्जर।

वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है इस गुर्जर ने खामोशी से रहना।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर इस गुर्जर की अपने दम पर है ।

वो बोली मै Top-Class हसीना हूं,
मैं बोला मैं भी Yadav Branded कमीना हूं।

सुन बे इस गुर्जर जी की एक ही आदत है,
यह मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।

मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम ब्रांडेड
गुर्जर साहब बना कर मरेंगे।।

गुर्जर जी की शायरी तो आपने इस लेख में पढ़ ली है अब आपको एक काम करना है कि आप इस लेख को अपने सभी गुर्जर यार दोस्तों के साथ भी शेयर करे। यह लेख सभी गुर्जर लड़कों तक पहुंच जाना चाहिए गुर्जर समाज के हर युवा तक यह लेख पहुंचता है तो इस लेख गुर्जर शायरी 2025 को वह पढ़ सकेगा।

Leave a Comment