Top 155+ kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi | किसी की याद में दर्द भरी शायरी

आपको भी किसी की याद आती है और जब भी किसी की याद आती है तो आपको दर्द होता है तो आपको इस लेख कि किसी की याद में दर्द भरी शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए। इस लेख में आपको शानदार kisi ki yaad me Dard Bhari Shayari पढ़ने के लिए मिल जाएगी। यह तो हम भी जानते हैं कि जब भी हम किसी शख्स से बहुत ज्यादा प्यार करने लग जाते हैं और जब वह शख्स हमसे दूर चला जाता है तो हमे बहुत दुःख दर्द होता है। अगर आपकी जिंदगी में से कोई शख्स दूर चला गया है और जब भी आपको उसकी याद आती है तो आपको दर्द होता होगा अगर आपको दर्द होता है तो आपको इस लेख की दर्द भरी शायरी पढ़ कर आप अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो।

अगर आपको टू लाइन शायरी पढ़ना पसंद है तो आप इस लेख में किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line भी पढ़ सकते हो। आपको इस लेख की शायरी जीवन भर याद रहेगी। इस लेख में बहुत ही शानदार शायरी है।

kisi ki yaad me dard bhari shayari

बहुत रोएगी जिस दिन
मैं याद आऊंगा……
जैसे में रो रहा हूं तुम्हे याद करके।

 

चाहा नहीं किसी को
उसे चाहने के बाद….
याद बहुत आती है उसकी छोड़ कर जाने के बाद।

 

हमारे बिना तुम भी अधूरे रहोगे
हमे दर्द भरी याद आती है।
एक दिन तुम्हे भी बहुत आयेगी।

 

ऐ चाँद चला जा क्यों आया है
मेरी घर की चौखट पर …..
छोड़ गया वो सख्श हमे जिसकी याद में
हम तुझे देखा करते थे…! !

 

मुस्कुराती हैं, वो दुख अपना दिखाती थी।
उसे कैसे बताऊं उसकी याद अब मुझे बहुत सताती है।

kisi ki yaad me dard bhari shayari

बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं।।❤️‍🔥

 

कभी-कभी मोहब्बत हमें सबसे ज्यादा तब महसूस होती है,,,,
जब वो हमारी जिंदगी से बहुत ज्यादा दूर जा चुकी होती है….❤️🌻

kisi ki yaad me dard bhari shayari

हम उसको याद करके दर्द में भी मुस्कुराते है क्या पता
ये सांसे कब थम जाए..
…..💗🥀

 

याद नहीं कुछ उस बात के बाद
मिले नहीं कभी उस मुलाकात के
बाद।

 

एक अच्छा ताल्लुक रहा तुमसे,
एक अच्छी याद हो तुम,
मुझे बहुत कुछ कहना था तुमसे,
मगर अब आज़ाद हो तुम..!!

Kisi ki yaad me dard bhari shayari 2 line

रात के चिराग़ बुझ गए अपने वक्त के साथ
हम सारी रात भर तेरी याद में जलते रहे बे वक्त
💔

 

यूं ही नहीं ख़ामोश हुए हैं हम,
तुम्हारी यादें दर्द बहुत देती है
इतना दर्द देती है कि खामोश ही कर देती है।

 

लोग पूछते हैं क्यों चुप रहते हो,
लोगों से कैसे कहें कि जिससे ढेर सारी
बातें करना चाहते थे अब बस उनकी यादें बची है।

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

आप को कम बताया जा रहा है
हमे तुम्हारी याद बहुत तड़पाती है।

 

जख्मों से दोस्ती है, ग़म से यारी रखी है,
जिन्होंने हमसे बेवफाई की थी उनकी भी यादें संभाल रखी है।

 

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

जिनकी यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह,
वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह।

 

 

तू मुझे एक बार फिर से शुरू की तरह मिल ना यार
तेरा वो शुरू शुरू में मुझे चाहना मुझे बहुत याद आता
हैं…

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

तेरी यादों का कारवां लेकर
खुद को भुलाने निकले हैं
यादों ही यादों में तुझे फिर से अपना बनाने निकले हैं।

मेरे क़ासिद जाओ जाके कहो
उस जहरीली नागिन से।
उसकी यादें आकर न डसे मुझे।

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

एक तू हासिल ना हुआ तो किया हुआ पागल
तेरी यादों के दर्द में हमे मजा आता बहुत है।

 

 

जो हँस रहा है वही अंदर से टूटा हुआ होता है,
हर चमकता चेहरा किसी की याद में अंदर से रोता होता है।

 

कोई पूछे तो सही, क्यों चुप रहता हूँ मैं,
क्या बताऊँ, हर जवाब में एक यादों का ज़ख़्म भरा है।

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

राते सोती नहीं, बस जागती रहती हैं,
उसकी यादों में दर्द देती रहती है।

 

आईना जब देखता हूँ, टूट जाता हूँ मैं,
क्योंकि उस चेहरे में कुछ खोया हुआ नज़र आता है।
किसी के साथ आईना देखता था पहले
अब वह चेहरा भी आईना देखने के बाद याद आता है।

 

क्या मिलती है खुशी, दर्द छुपाने से?
चेहरे पे मुस्कान है, पर आँखें किसी की याद में रो रही हैं।

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

कई बार टूट के भी समेटा खुद को,
हर बार उसकी यादें आकर तोड़ देती है।

हम भी किसी की मुस्कान बनना चाहते थे,
अब तो उसकी यादें हमे मुस्कुराने भी नहीं देती है।

हम तो सिर्फ़ वक़्त काटने आए थे यहाँ,
लेकिन अब वक्त तो कट रहा है पर किसी की यादों में खुट खुट कर।

हर कसम झूठी खाई थी उसने,
दिल की दुनिया हिलाई थी उसने।
जब भी याद आती है उसकी झूठी कसमें
दिल दर्द के मारे नहीं रहता है बस में।

 

सबसे दर्द भरी शायरी

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

मत पूछो हमारी जिंदगी की कैसी राते हैं।
उसकी यादें और अपने आप से ढेर सारी बातें हैं।

 

ज़िन्दगी गुजर रही इम्तहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं
और दूसरा आने की ज़िद करता है..!

 

रात की दर्द भरी शायरी

उसको खबर तक नहीं कि उसकी यादों ने
कितना क्या छीन लिया मुझसे।

 

कि जिंदगी भर का इंतज़ार मंजूर है…
लेकिन किसी और से हमे अपना यह दिल लगाना मंजुर नहीं है..🥀🖤

 

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

 

कहाँ तुम जोड़ने बैठे हो हमें,
उसकी यादें हमें तोड़ती बहुत है।

 

किसे दोष दें अब इन हालातों का,
ऐसे बर्बाद तो हमने ही की है अपनी जिंदगी पर कुछ कसूर तो होगा उनकी भी यादों का।

 

यह भी पढ़े :-

 

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 लाइन को आप पढ़ना चाहते है तो आपको नीचे ढेर सारी 2 लाइन शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी। आपको इस लेख की ये किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 लाइन पढ़नी चाहिए। इस लेख की शायरी पढ़ने के बाद आपको अगर पसंद आती है तो आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो।

ये दिल तो मरहम चाहता है।
पर हर बार उसकी यादें जख्म दे जाती है।

गुजर गई मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।

 

तुमहे एक बार मिलकर, मुझे तुमहे गले लगाना हैं
और काफी देर तक, गले लगाए रखना हैं।

 

kisi ki yaad me dard bhari shayari in Hindi

बिछड़ के तुझ से मुझे और काम ही क्या है
तेरी यादों को नए नाम देता रहता हूं।

 

 

ये शायरी भी टूटे दिल को बहलाने का एक तरीका है साहब…
जिसे हम अपनी जिंदगी में पा नहीं सकते उसे अल्फ़ाज़ों में जी लेते हैं..

 

बिछड़ गई हो जिनकी
महबूब उनसे पूछो मोहब्बत
ये महबूब की बांहों मे
सोने वाले क्या बताएंगे इश्क़
💔🥀

 

कुछ अलग ही प्रेम था
दोनों के बीच में
उसकी तरफ़ से अंत हो गया
और मेरी तरफ से अनंत हो गया l

Leave a Comment