महाकाल के दीवानों आपके लिए हमने इस लेख में लिख दी है बहुत ही बेहतरीन महाकाल शायरी। जिसे आप पढ़ कर आनंदित हो जाओगे। आपको भी शौक है महाकाल की शायरी पढ़ने का और अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाने का तो आप एक सही लेख में आ गए हो। आप इस लेख को पढ़ने के बाद बिल्कुल भी निराश नहीं होने वाले हो क्योंकि आप जिस तरीके की शायरी ढूंढते हुए इस लेख में पहुंचे हो आपको ठीक उसी तरीके की शायरी इस लेख में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे।
आप इस लेख में Jay Mahakal Shayari, Mahakal Shayari 2 Line, महाकाल शायरी 2 लाइन Love, महाकाल शायरी 2 लाइन Attitude आदि शायरी पढ़ सकते हो। इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा यूनिक है जिसे आप अवश्य पढ़ें। आपको यह Mahakal Shayari शायरी पढ़ने में मजा अवश्य ही आएगा।
Contents
Mahakal Shayari
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में महाकाल का बहुत बड़ा भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा श्री महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म…
महाकाल तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
मैं जानता हूँ अपनें महाकाल को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए यह सारा जहान और सारा जब गूंजे श्री महाकाल का नारा..
महाकाल की भक्ति में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
हे महाकाल, आपकी नगरी उज्जैन आने का
मेरा सपना साकार हो जाए
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो महाकाल के दीवाने है, हम
तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे महाकाल की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे उज्जैन वाले महाकाल ही मेरी
सबसे बड़ी दौलत है
Mahakal shayari 2 line
बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महाकाल पर विश्वाश है।
बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
शुरुआत से समय के अंत तक…
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है…!!
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
उज्जैन महाकाल का नाम याद आता है।
आएगा मजा अब जिंदगी जीने मै
महाकाल होगे मेरे साथ और
खुशियां होगी जिन्दगी मै
Mahakal shayari in hindi
काल के भी काल ये तो मेरे उज्जैन के महाकाल है,
इनके रहते जिंदगी में भय का ना कोई भी सवाल है,
इनकी ही कृपा से बनती बिगड़ी सारी बात है।
🌷…ना चिंता हो , ना भय हो…🌷
🌷…महाकाल की जय हो…🌷
🪷ॐ नमः शिवाय🪷
एक मेरे महाकाल राजी रहे दुनिया
तो वैसे भी किसी की नही है
🌍🌍😏😏❌❌😎😎💪
Mahakal shayari hindi
हम महाकाल की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं
पर किसी के दुप्पटे के
पीछे नही भागते है
���😎💪
पढ़ते क्या हो आंखों
में मेरी कहानी
महाकाल की भक्ति में रहना
तो मेरी आदत है पुरानी
वो “महाकल” है वो काल तक पलट देते है,
हमारा दुःख दर्द क्या चीज है….❤🌸💫
जय श्री महाकाल……🕉️
ये जिंदगी है तुम्हें हर तरह तोड़ेगी,
बचने का सिर्फ एक उपाय
महाकाल की भक्ति करो
वही तुम्हें तुम्हारी मंजिल से जोड़ेगी।
Mahakal shayari attitude
दवा से ठीक हो या दुआ से ठीक हो,
मेरे महाकाल करें ये सारा जहां ठीक हो।
कहीं न कहीं महाकाल हमे संभाले हुए हैं,
वरना इस कठिन जीवन से
संघर्ष करना आसान नहीं है।
महाकाल का मैं बहुत बड़ा भक्त हूँ।
सहन की हिम्मत रखता हूँ,
तो सुनो तबाह करने का
हौसला भी रखता हूँ।
हवाओं में कुछ गजब
का नशा छा रहा है।
लगता है अगले महीने मेरे महांकल का त्योहार आ रहा है।
काल का भी उस
पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर श्री महाकाल का हाथ हो
ना ही मैं उच नीच में रहूँ और ना ही जात पात में रहूँ,
श्री महाकाल आप मेरे दिल में
रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
महाकाल शायरी 2 लाइन attitude
झुकता नही श्री महाकाल के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा श्री महाकाल के आगे
तिलक धारी सब पे
भारी, जय श्री
महाकाल के भक्त यह पहचान हमारी
दो शब्द का मेरा संसार
जय महाकाल, जय महाकाल
सुंदर महाकाल शायरी
झूठी मोहब्बत तो मिल जायेंगी बाजारों मैं
महाकाल की भक्ति की, कीमत नही होती

महाकाल के सच्चे भक्तों पर किसी की
उंगली उठाने की औकात नही होती
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
श्री महाकाल ही मेरी मँजिल हैं
और श्री महाकाल का
दर ही मेरा ठिकाना हैं
Ujjain mahakal shayari
हम श्री महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है
जीवन में सबसे ज्यादा सुख,
महाकाल की नगरी उज्जैन आने के बाद मिलता है।
अरे छोड़ो तुम यारा ये इश्क,
प्यार, मोहब्बत की बातें
करो महाकाल की भक्ति
यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को
वो उज्जैन वाले महाकाल है….l
Ujjain mahakal shayari 2 line
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी..
मैंने महाँकाल लिखकर सबको मौन कर दिया ……..
🦋… सुनो…
मेरे आराध्य महाकाल है। वह जहां से चाहे नसीब
पलट दे उसकी कुदरत तुम्हारी समझ
से बाहर है..‼️
आसमान में काली घटा छाई है
लगता है दुष्टों को संहार करने
महाकाल कि सवारी आई है।
जय महाकाल 🔱
खिलाफ कितने है
क्या फर्क पड़ता है,
साथ महाकाल का है
जो की लाजवाब है..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭
Baba mahakal shayari

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
महाकाल की भक्ति में मन लगाते हैं ।
हे महाकाल ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
अभी तो बस इश्क़ हुआ है..
“महाकाल” से
मंजिल तो उज्जैन में ही मिलेगी!!
जय महाकाल📌🔱🔱
बाबा महाकाल शायरी
परेशान तो वो हैं जिन्हें सारे जहाँ की दौलत चाहिए,
महाकाल हम तो तेरी दी हुई जिंदगी से ही बहुत खुश हैं….❤💫

इस मतलबी दुनियां में,
सुकून उज्जैन महाकाल की नगरी में मिलता है।।
Jai mahakal shayari
कई देवता है इस दुनिया में और सबके रूप बहुत सुहाने है,,,
उज्जैन में जो सज के बैठे हम तो उनके बहुत बड़े दीवाने है….🕉️🙏

जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है।।
सुन मेरे श्री महाकाल वो एक आपका बहुत प्यारा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो
के बिगड़े काम है।
श्री महाकाल का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
श्री महाकाल के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे महाकाल आपको भी आप बस जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल बज लो।
||||जय श्री महाकाल की||||
महाकाल शायरी 4 line
जब भी दुखी हो तू
नाम ले महाकाल का
महाकाल का नाम देगा,
तुझे बहुत आराम।

मैं सिर्फ आपका हो जाऊं
हे महाकाल इतना मजबूर कर दे…..
भटके के सहारे
श्री महाकाल हमारे
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
महाकाल की भक्ति में, हम यह
मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
महाकाल शायरी हिंदी
महक उठेगा मेरा चमन
श्री महाकाल के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू श्री महाकाल के दर्शन से

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें श्री महाकाल के इंतजार में …..ll
भजन मंडली साथ हो श्री महाकाल का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब श्री महाकाल पास हो।
उज्जैन महाकाल शायरी

कौन कहेगा उसे अनाथ
जिसके सर पर हो महाकाल का हाथ
जय महाकाल 🔱🔱🔱
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा।

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में श्री
महाकाल का वास होता हैं।
महाकाल शायरी 2 लाइन love
सुबह-सुबह ले श्री महाकाल का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे श्री महाकाल
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बाबा
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू महाकाल की भक्ति कर,
मंजिल जरुर मिल जाएगी।
Mahakal shayari love
बसा कर तुम्हे अपने
दिल मैं श्री महाकाल
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू श्री महाकाल तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं,
बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
महाकाल शायरी 2 लाइन emoji
महाकाल वो हस्ती है जिसे मिलने को दुनिया तरसती है ,
और हम उसी महफिल में बैठते है जहां महाकाल की महफिल सजती है..❤💫
सुनो मुझे तुम्हारे साथ गोवा मनाली नहीं जाना ,
मुझे तो बस तुम्हे उज्जैन महाकाल मंदिर लेके जाना है…❤💫।
जय श्री महाकाल 🌼
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने श्री
महाकाल की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को श्री महाकाल कहते हैं।
जय श्री महाकाल शायरी
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल श्री
महाकाल का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम,
जय श्री जय श्री महाकाल –
जय श्री जय श्री महाकाल
आता हूँ श्री महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है
जय श्री महाकाल का
न्यू महाकाल शायरी
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे श्री महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हे श्री महाकाल ,
मेरे गुनाहों को माफ
कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
यह भी पढ़े :-
आपको यह महाकाल शायरी पढ़कर कैसा अनुभव हो रहा है आप हमें कमेंट में अवश्य बताएं। महाकाल शायरी पढ़ने के बाद हमें अपने अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। महाकाल की भक्ति में मन लगाने का सबसे अच्छा तरीका महाकाल शायरी पढ़ना हो सकता है। आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें भी जय महाकाल शायरी पढ़ना पसंद है।







