Best 173+ मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Mohabbat shayari

आप इस लेख में शायरी पढ़ने आए हो तो आपने भी किसी से मोहब्बत जरूर से करी है। आपने भी मोहब्बत करी है और आप भी ढूंढ रहे हो Mohabbat Shayari तो आप इस लेख में 173 से भी ज्यादा मोहब्बत शायरी पढ़ सकते हो। आपको यह लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। आप मोहब्बत के बारे में तो बहुत कुछ जानते होंगे मोहब्बत बहुत कमाल की होती है। आप इस लेख में मोहब्बत शायरी के मजे जरूर से ले।

इस लेख में आप मोहब्बत पर सभी तरह की शायरी पढ़ सकते हो। यहां पर आपको Mohabbat Shayari, Mohabbat Shayari 2 Line, Romantic mohabbat shayari, सच्ची मोहब्बत शायरी आदि पढ़ने के लिए मिल जाएगी। आप अभी इस मोहब्बत शायरी लेख को पढ़ना शुरू करे और इस लेख की शायरी के मजे जरूर ले। यह लेख बहुत बेहतरीन है इस मोहब्बत शायरी संग्रह में बहुत अच्छी शायरियां है।

Mohabbat shayari

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं तेरे सिवा,
मुझे किसी की जरूरत नहीं तेरे सिवा,,,,,,!!!
जो इस जिंदगी पर राज करे,
किसी को इजाज़त नहीं तेरे सिवा,,,,,,!!

तेरे नाम से हीं इतनी मोहब्बत हें तो
फीर तु खुद हीं सोच तुझसे कितनी होगी सोच तुझसे कितनी होगी

Mohabbat shayari

एक चाहत है तेरे साथ यह जिंदगी जीने की
वरना
मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है।।

मैं इश्क़ की परिभाषा लिखूंगा,
तुम उदाहरण बनकर,
मेरी मोहब्बत की व्याख्या करना….

मुँह ज़बानी ना जताता कि मोहब्बत क्या है,
मैं तुझे करके दिखाता कि सच्ची वाली मोहब्बत क्या है!

इस वक्त मुझे जितनी जरूरत है तुम्हारी,
लड़ते भी रहोगे तो मोहब्बत है तुम्हारी!!

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नही कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसे मोहब्बत
कहते है।।

मोहब्बत हो गई मुझे काले रंग से..
जब से देखा है मेरे तेरे होठो पास काला तिल को..!!
💗🥀

खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं..
मैंने सुना है कि वो मुझसे सच्ची मोहब्बत करते है , और मुझ पर ही नज़र रखते हैं!

 

धड़कनों को भी रास्ता मिल गया,
जब से मुझे तुम्हारा साथ मिल गया,
अब और क्या माँगूं मैं उस खुदा से,
मुझे तो तुम्हारे रूप में यह पूरा संसार मिल गया।”
💞💞✨

 

एहसास मोहब्बत का लफ़्ज़ों से नहीं होता,
दिल से दिल का रिश्ता हर शख़्स से नहीं होता,
कुछ लोग छू जाते हैं रूह तक ऐसे,
कि उनसे दूर रहकर भी फ़ासला नहीं होता।

 

तेरी मोहब्बत का यह नशा मेरे से अब उतरे भी तो कैसे,
मेरी रूह तक को तेरे नाम की आदत हो गई है।

 

मैं झुंझलाऊं इठलाऊं या नखरे दिखाऊं,,
तुम्हारी इस मोहब्बत की मैं इकलौती मालकिन हूं
फिर क्यों ना इतराऊं. 🤲❣️♥️🫣

तेरी खुशी से ही नही तेरे गम से भी गहरा रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…🌹🫴♥️

 

मोहब्बत की सही पहचान
‘इज्जत’ होती है….
जो इज्जत नहीं कर सकता
वो कभी सच्चा वाला प्यार नहीं कर सकता… ❤

शुरू करते हैं फिर से सच्ची वाली मोहब्बत, तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।

Mohabbat Shayari 2 Line

Mohabbat shayari

कैसे कह दूं मैं की उसकी मोहब्बत झूठी है ,,
उसके हाथों से मैने निवाला खाया है..!❤️

Mohabbat shayari

मोहब्बत हसीन नहीं बेहद हसीन होती है,
शायरों ने तो शायरी में बस इसको खूबसूरती से बयां किया है….😊😊

 

उदासी में हंसते हैं और खुश हो तो रोते हैं,
ये मोहब्बत के मुसाफ़िर भी कितने अजीब होते है….😊😊

 

 

कैसे सीने से लगाऊ किसी और को..
अगर  तुम मेरे होते तो बताते मोहब्बत  किसे कहते है…..💘💯

Mohabbat shayari

किसी को पाने के लिए नसीब चाहिए
सिर्फ मोहब्बत से कुछ नहीं होता…

Mohabbat shayari

हर किसी के दीवाने नहीं है हम
तुम एकलौते हो जिससे बेइंतहा
मोहब्बत करते है हम…

 

उसकी हर एक याद में लज़्ज़त होती है,
पहली मोहब्बत पहली मोहब्बत होती है
तेरे साथ नहीं हैं तो एहसास हुआ,
एक तस्वीर की कितनी क़ीमत होती है♡

 

सूखे फूल को तोड़ने वाला कोई नही
टूटे दिल को जोड़ने वाला कोई नही
कितनी मोहब्बत है उनसे काश वो जान
ले। अफसोस यही बात उसको बताने वाला
कोई नहीं…

कभी तो याद आएगी उसे
मेरी मासूम सी मुहब्बत …
जो उससे बात करने के लिए उसी से
लड़ जाया करता था ….

Romantic mohabbat shayari

दिखानी पड़े तो फिर यह मोहब्बत कैसी समझनी पड़े तो वो शायरी कैसी
दूर से ही तकते है सब उसको मिल जाए अगर जिसे वो उसको फिर कमी कैसी…

Mohabbat shayari

तुम मेरी इस सच्ची मोहब्बत के शिद्दत की बात करते हो….🧸🎀
हम तो वो जमीन भी चूम ले
जिस पर तुम चले हो…𓍯𓂃𓏧♡

 

हमनशी दिलकशी खूबसूरत कहकशां हो तुम
बहक जाऊं मैं तुम्हें सोच कर भी तुम्हे क्या हसीं नशा
हो तुम…

 

अगर उसे हमसे सच्ची मोहब्बत होगी तो संभाला कर रखेंगी मुझको
सुना है औरत अपने पसंदीदा शख्स को खोने से डरती हैं…

Mohabbat shayari

😔A💔मन आदी हो गया है उसका
बात सिर्फ मोहब्बत की नही थी..!!😔M💔
✍🥀

उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली।
🥹🥹

 

मुझे पसंद आ गयी हो तुम
मेरा इज़हार-ए-इश्क़ ना ठुकरा देना 💖
हाँ ज़्यादा नहीं जानता प्यार मोहब्बत
मगर मैं सीख लूँगा, तुम सिखा देना 🌹✨

बेपनाह मोहब्बत का एक आखरी पड़ाव,
उदासी भरी मुस्कान और बस एक ख़ामोशी….😊😊

सुनो
तुम्हें अभी तक तुम्हारी खूबसूरती का अहसास तक नहीं
कभी मेरी निगाह से खुदका दीदार करके देखो…

 

हम जैसे को सिर्फ और सिर्फ वक्त गुजारी के लिए ही तो रखा जाता है
हम जैसे लोग किसी की मोहब्बत नहीं होते…

सच्ची मोहब्बत शायरी

सुनो महोतरमा
उंगलियां जिद कर रही थी
आज तुम्हे छूने को
तेरी तस्वीर पे हाथ रखकर बहला दिया उनको…

Mohabbat shayari

हर उम्र में रहती है मोहब्बत की जरूरत..,
बताओ तो किस उम्र में ये दिल,दिल नहीं रहता..❤️

 

जला वो आग मोहब्बत की मेरे सिने में
ख्याल गैर का आए तो मैं खाक हो जाऊं…

सुनो
हम से ताल्लुक रखोगे तो तबियत ठीक रहेंगी
हम वो हाकिम है
जो लफ्जों से इलाज करते हैं…

 

तू भीड़ में मेरा हाथ एक बार पकड़ कर तो देख
लोग जल जाएंगे महफ़िल में चिरागों की
तरह…

 

आंखों की चमक पलको की शान हो तुम, चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी याद में, फिर कैसे ना काहू मेरी मोहब्ब्त हो तुम।।

 

कभी ना कभी तो वो भी मेरे बारे में सोचेगी जरूर,
कि हासिल होने की उम्मीद ना थी फिर भी ‎मोहब्बत करता था…

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

मोहब्बत ठंड जैसी है दोस्तों
लग जाये तो बीमार कर देती है।

उसके साथ रहते रहते हमे उनकी चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे उनकी आदत सी हो गयी,
एक पल भी वो न मिले हमे तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे सच्ची मोहब्बत सी हो!

कैसे साबित करें कि कितनी सच्ची वाली मोहब्बत है तुमसे,
वो दिल चीर कर दिखाने का दौर अब रहा नही….😊😊

 

ना जाने कब से है ना जाने कब तक है
लेकिन जब से है और जब तक है यह सच्ची मोहब्बत
तुम्ही से है…

Mohabbat shayari

तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल
जाता हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल
जाता हूँ ।🌿💞

कर ली है हमने सच्ची मोहब्बत तुम से अब
तेरे साथ वक्त बिताने का इरादा है
अपना सब कुछ अब तेरे पे लुटाने का इरादा है…

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

मोहब्बत भी जबरदस्त चीज है यह जब भी किस से होती है तो उसके बिना जीना मुश्किल हो जाता है। उससे दूर जाना मुश्किल हो जाता है। वह शख्स ही इस दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप इस लेख में नीचे जबरदस्त मोहब्बत शायरी जरूर से पढ़ें।

सुनो
किसी दिन बहुत फुर्सत से मिलो ना तुम मुझे
वो क्या है कि मुझे जी भर के देखना है गौर से तुम्हे…

मोहब्बत भी दिसंबर की धुंध की तरह है,
हो जाए तो इसके आगे कुछ नजर नहीं आता….😊😊

मोहब्बत का ताल्लुक उम्र से नहीं होता
मनपसंद शख्स हर उम्र में खूबसूरत लगता है

Mohabbat shayari

किसी के रंग से नहीं रंगने वाली वो,
मैं गले मिलूँगा और
रंगीन कर दूँगा उसको !
~🩷

यह भी पढ़े :-

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

 

मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूंढने पड़ते
मोहब्बत का यही तो कमाल है
तेरा नाम आते ही तो मुस्कुराहट अब चेहरे पर आ
जाती है…

मोहब्बत का असली मतलब तीन बातों से समझो
फिक्र बिना फायदे के
साथ बिना मतलब के
और इज़्ज़त बिना शर्त के…

Leave a Comment