सच्चा प्यार करने वालों की सबसे पसंदीदा शायरी खतरनाक प्यार भरी शायरी होती है। आप भी शायरी पढ़ने के दीवाने हो आप खतरनाक प्यार भरी शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही लेख में आए हो। इस लेख में Pyar Bhari Shayari 2 line, खूबसूरत प्यार भरी शायरी, गजब प्यार भरी शायरी, रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन, प्यार भरी शायरी स्टेटस, गहरे प्यार की शायरी आदि शायरी पढ़ सकते हो। इस लेख में AnkitShayari.com की टीम ने बहुत ही शानदार 163 से भी ज्यादा खतरनाक प्यार भरी शायरी लिख सकते हो।
इस लेख में हमारी टीम द्वारा लिखी गई Pyar Bhari Shayari 2 line को आप पढ़कर अपनी पसंद की शायरी को चुनकर उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। जो शख्स शायरी का शौकीन है उसे इस लेख की शायरी जरूर पसंद आएगी। इस लेख की शायरी को आप पढ़कर अपनी प्रेमिका को भी सुना सकते हो। यह शायरियां प्रेमी प्रेमिका के बीच के प्यार को बढ़ाती है।
Contents
खतरनाक प्यार भरी शायरी
गहराई होती है उस इश्क में
जो इश्क दिल से किया जाता है न कि मतलब से।

गहराई होती है उस इश्क में
जो दिल से किया जाता है।
उसकी आँखों में कुछ बात है।
आंखों में देखते ही हम डुब जाते है।
सीख कर गई है वो इश्क मुझसे
जिस से भी करेगी बेमिसाल करेगी।
✨
जब वो अदाएं दिखाती है,
मेरे मन हो बहुत भाती है।
झगड़ा करने के बाद
Block करना भी इश्क है।

जिंदगी के हर पल खूबसूरत होंगे
तुम बस हाथ थामे रखना…🩷
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
हम तुमसे अपनी दिल की बाते कहेंगे।
मैं शौक़ दवा का रखता हूं….!
और मेरी दवा सिर्फ तुम हो।

ज़िंदगी की आखिरी सांस तक
हम तुम्हारे साथ रहना चाहते है।
खतरनाक प्यार भरी शायरी 2 line
वह हमारे पास आकर मुस्कुराते है।
उनकी इस अदा से वो हमारा यह दिल को चुराते हैं,
तुमसे मिलने के ख्वाब देखता हूँ।
क्या तुम मुझसे मिलने आज आओगी क्या।
मैं तुम्हारे साथ कुछ पल बिताना चाहता हूं
क्या तुम मेरे साथ कुछ पल बताओगी क्या।
अगर नजरिया खूबसूरत हो
तो देखने पर हर चीज खूबसूरत लगती है।
किसी और से बात करूं तो जलन तुम्हे होती है,
क्या तुम मुझे इतना चाहने लगे हो।
फासले चाहे कितने भी हो फिर भी।मिल जाता है।
दोनों तरफ से प्यार सच्चा होना चाहिए एक न एक दिन जरूर मिल जाता है।

तुम्हारे सिवा कुछ नहीं है मेरे पास
तुम अस्तित्व हो मेरा l ❤️🌻
मैं तेरी तस्वीर को ऐसे देखता हूं…….!!!
जैसे कोई अंधा पहली बार इस दुनिया को देखता है l❣️
जो न कह पाए लबों से कभी,
आज वह कहते है।
तुम हमारे दिल में रहते हो।
बिन छुए रंग दे ,,
इश्क़ ऐसा रंगरेज है .!!
वादे का तो पता नहीं,
लेकिन जब तक हमारी ये जिंदगी रहेगी
तब तक हम आपके साथ चलेंगे ..
जब खबर फैली मोहल्ले में
तेरे-मेरे इश्क की इस कदर
लोग चाय की चुस्कियों से
ज्यादा नाम हम दोनों का लेने लगे !
वो आँखें
इतनी गहरी थी।
मैं गहराई तक जाना चाहता था।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
इंतजार मैं तेरे ज़ार ज़ार हुआ।
इंतज़ार में तेरे हर रोज तड़पा और
परेशान हुआ।
छुपा लो मूझे तुम अपनी साँसों मेँ
तुम से दूर होकर अब हम यह जिंदगी जी नही सकते।
कुछ इस तरह से,,
में वफा की मिसाल देता हु,
अगर वह जान भी मांग ले तो
जान देने के लिए तैयार बैठा हूं।
जब आपके हाथ मे मेरा हाथ होता,
है यह पल इस जिंदगी का बहुत ज्यादा खास होता है।
रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास से आप मेरे है।
मेरा प्यार तुम्हारे लिए
कभी कम नहीं होगा
तुझसे प्यार था तुमसे प्यार है तुमसे जीवन भर प्यार यूंही होगा।
रूह से रूह का मिलन
हीं इश्क है.❤️

एक ख्वाहिश है मेरी
Life Time तुझे ही चाहने की___!!
कितना कुछ है दुनिया में
फिर भी मुझे सिर्फ तुम चाहिए।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
जरूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने
इस लिए आप जैसा साथी मिला।
अरमा है दिल के,
तुमसे मोहब्बत बेशुमार चाहिए…!!
हमे तुम से प्यार करना है और हमे भी
प्यार तुम से बेशुमार चाहिए।
वो गुस्से में भी हमसे बात करने की
तमीज नहीं भूलती..
इतना काफी है उसका
जीवन भर साथ निभाने के लिए…
है तो ज़रूर कहीं
तेरे नाम की लकीर
मेरे हाथों में…
तभी हर बार हर जगह नजर आती हो तुम।
पहली बार चाहा है
हमने आपको इतना
अब हम चाहते है कि
चाह कर भी तुम कभी हमसे दूर मत होना।
दिन हुआ तो रात भी होगी,
किसी को दिल से चाहो तो
उस से मुलाकात भी होगी।
गजब प्यार भरी शायरी
गुस्सा आए तो चार बातें
कहकर उतार लीजिए,
हम आपसे सच्चा प्यार करते है
यह बात आप जान लीजिए।
आपका हम लिहाज करते है,
क्योंकि हम आप से बहुत सच्चा प्यार करते है।
तेरा दिया हुआ यह वक्त हम पर उधार है
ए ईश्क हम आज भी तेरे कर्जदार है
अच्छा तो इश्क़ करना तुम ही हमें
सिखा दो
तुम कहती हो तुम्हे इश्क करना नही आता है
तो तुम्ही कुछ बता दो।

💖……मेरी यह नज़रें यूँ ही नहीं ढूंढती हैं हर पल तुम्हें ,,
💖……इन्हें भी सुकून की तलाश होती है ।।
तुम्हारी हंसी मेरा स्वार्थ है😍
फिर कैसे कह दूँ
मेरा प्रेम निःस्वार्थ है💓
लड़कों की प्यार भरी शायरी

जवाब तो तेरे हर सवाल का था,
लाजवाब तो मुझे तेरा लहज़ा कर गया..
😌❤️🩹
तुमसे सच्चा इश्क़ किया है, इसे छिपाने की हमे ज़रूरत नहीं,
मेरी हर साँस में तुम ही हो इससे ज़्यादा तो कोई हक़ीक़त नहीं..
🤍✨
हमने तो यूँ ही देखा था तुम्हें
दीदारे शौक की खातिर
तुम दिल में उतर जाओगे
ये कभी सोचा नहीं था
🌿💞
अगर उसे मुझसे सच्ची मोहब्बत होगी तो बहुत संभाला कर रखेंगी मुझको
सुना है औरत अपने सबसे पसंदीदा शख्स को खोने से डरती हैं…
Pyar Bhari Shayari
लिख दिया खुद को,
जर्रा जर्रा मिटाकर….
अब भी तुम ना समझे,
तो स्याही पे लानत है..!!
💔✍️
इश्क़ का मामला है यारों 🥰
जो थोड़ा नाजुक सा हो गया है !
पहले सिर्फ हमें हुआ था,
लेकिन अब उन्हें भी हो ही गया है….
🌿💞
वो मेरी हर बात मान लेती है
पर वो पहले आधा घंटे बहस
करना फ़र्ज़ समझती है…!!
🌷🍂💓
Pyar Bhari Shayari 2 Line
जला वो आग मोहब्बत की मेरे सिने में
ख्याल गैर का आए तो मैं खाक हो जाऊं…
सुनो
मैं तेरा था ये सरेआम है
मैं अब भी तेरा हूं ये राज
हैं…
तू इस भीड़ में मेरा यह हाथ पकड़ कर तो देख
लोग जल जाएंगे महफ़िल में चिरागों की
तरह…
अपनी कलम से, दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे-सीधे तुम हमसे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो?
उसने पूछा कैसे जान जाती हो मेरे दिल की बातें,
हमने कहा जब आपके दिल में ही रहते है तो बस जान जाते है।
काश इतनी तेज़ हवा चले,
की तुम उड़ते हुए मेरे घर आ गिरों !!
मैं बताऊँ मेरी ख़ुशी क्या है
एक ही तस्वीर में हँसते हुए हम
दोनों…❤️🙈
Pyar bhari Shayari Hindi text
एक तुम ही तो हो शख्स हो जिस से दिल सब कहता है,
वरना यह दुनिया तो हमें बहुत कम बोलने वालों में जानती है…❤️🌻
हां इस बात पर कई लोग हंसे होंगे।
हमारी मोहब्बत सच्ची होते हुए भी अधूरी रह गई।

हर पल तुम्हारे ही साथ गुजारुं
यही ख्वाइश मेरी है।
उनकी नजरें भी कमाल की है।
हम खुद दीवाने हो गए।

तुम मुझे इतने पसंद हो,
जैसे बिस्कुट को चाय पसंद है।
छोड़ो भी ये गुस्सा जरा हंस के दिखाओ
अपने होठों को मेरे होठों से लगाओ।
तुम मुझे इतने पसंद हो,
जैसे मछली को पानी पसंद है।
कैसे बताएं तुम्हें की मेरी जिंदगी और मेरी जान हो तुम 💓
मेरी जिंदगी में सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
सजाते हैं सब लोग अपने हाथ को रत्नों की अंगूठी से,
मुझे तो सिर्फ तेरा हाथ अपने हाथों में चाहिए।
Romantic pyar bhari Shayari

हमें शौक है तुमसे गुफ्तगू करने का,
वरना वक्त तो हमारे पास खुद के लिए भी नहीं है।
बात बात पे मुंह फुलाती है,
छोटी सी बात पर मुझसे नाराज हो जाती है।
पर में जनता हु वह मुझे दिल से चाहती है।
लड़को के लिए इस पूरी दुनिया का सारा सुख एक तरफ।
अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह से बाबू सुनना एक तरफ।
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे।
जब हम तुमसे दूर चले जाएंगे।
जब भी पूछे कोई
उसकी मुस्कान की वजह,
वह मेरा नाम लेकर बताती है।
लगता है वह मुझे दिल से चाहती है।
यह भी पढ़े :-
दोस्तों आपको इस ankitShayari.com के मंच पर लिखा गया यह खतरनाक प्यार भरी शायरी लेख कैसा लगा? आप कमेंट में बता सकते हो। हमे लगता है कि आपको इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा पसंद आएगी। आप इस लेख को उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करो जिन्हें प्यार भरी शायरी पसंद आती है और वह प्यार भरी शायरी को खोजते है।







