दोस्तों हम किसी भी कारण से जब उदास होते है तो सबसे पहले हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस में सैड शायरी लगाते है। यह हम इस लिए करते है कि जो भी हमारे द्वारा लगाए गए स्टेट्स को देखेगा उसे पता चल जाएगा कि हम उदास है। आप इस लेख में Sad Shayari in Hindi को पढ़ सकते हो। इस शायरी संग्रह में हमने 144 से भी ज्यादा Sad Shayari लिखी है जिन्हें आप पढ़ पर सपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हो।
आपको Sad Shayari पढ़ना पसंद है तो इस लेख को पूरा पढ़े और इस लेख की शायरी का लाभ भी उठाए। लोगों को Sad Shayari 😭 life 2 line ज्यादा पसंद आती है। आप इस लेख में इन 2 लाइन शायरी को भी पढ़ सकते हो। आप अभी इस लेख को पढ़ना शुरू करे और इस लेख की शायरी के मजे ले।
Contents
Sad shayari in hindi

खाली हाथ ही लौट आती है हर बार दुआ मेरी ….🙏
ना जाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता है..💯

जब गैर नहीं तोड़ पाया हमें….
तो वक्त ने हमें अपनों के सामने खड़ा कर दिया…..💔💯

हमारे बिना तुम भी अधूरे रहोगे
याद आएगा की कोई तुमसे भी मेरे लिए लड़ लड़ रहा था।…..♾️🌱✨।
मुझे ही क्यों यह ख़्याल आता हैं
की किसी को बुरा लगे ,
किसी को ये ख़्याल क्यों नहीं आता की मुझे भी बुरा लगता हैं….✨

खुश रहने का ताबीज़ बनवाया है
उस फ़क़ीर ने भरोसे से परहेज़ बताया है!!
वो जो ऊपर बैठ कर ऊपर वाला मेरी कहानी लिख रहा है ना
उससे कहो बस ख़त्म करदे अब ..!!
ज़िन्दगी गुजर रही इम्तहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं
और दूसरा आने की ज़िद करता है..!
अभी तक मेरा दर्द ए दिल कम नहीं हुआ है
तूने कहा था तेरी तकलीफें खत्म करूंगी मैं
मुझको पढ़ने वाले कहीं
मेरी राह ना चुन ले,
आखिरी पन्ने पर लिख देना
की मैं इश्क हार गया था।।
फासलों को ही जुदाई ना समझ लेना तुम
हाथ थाम कर यहां लोग जुदा बैठे हैं।
समाज ने रुख़ फ़ेर लिया, दोस्त भी बेगाने हुए,
जब हम दुःखी हुए सारे लोग हंसने लगे।
जिन्हें फुर्सत नहीं है आने की
उन्हें जरूरत क्या है बुलाने की…
सैड शायरी
मेरे लिखने से क्या
मेरे दुःख को पढ़ने वाला भी कोई नहीं है।
बोल चाल जारी है सब से पर
अब महफिलों में रहता नहीं मैं।
विश्वास तोड़ा है उन लोगों ने
बोलता तो हूं उनसे पर सतर्क और दूर रहता हूं मैं।

हमें भला क्यों याद करेंगा वो
जिसकी जिंदगी में हमसे भी खास लोग है।

शायद उसे तो खबर तक नहीं
उसके छोड़ जाने के बाद किस तरह अंदर से टूटा हूं मैं।
मैं नहीं चाहता वो भी प्यार करे।
पर अगर उन्हें हमसे प्यार ही नहीं करना तो प्यार का नाटक भी न करे।
कोई बेबस , कोई बेताब ,
कोई चुप , कोई हैरान…!
हे जिंदगी तेरी इस महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते……
मेरी आदत में नहीं है तुम्हारी तरह मीठा बन के जहर घोलना,
थोड़े कड़वे जरूर हैं पर तेरी तरह जहरीले नहीं..!!
क्या लाज़वाब था तेरा छोड़के जाना,,
भरी भरी आंखों से मुस्कराये थे हम…!!!
एक बिगड़ी हुई औलाद भला क्या जाने
कैसे माँ बाप के होंटो से हँसी जाती है🙏🏼
तेरे बाद मैंने खुद को यूँ समेटा है,
जैसे बारिश में भीगकर कोई किताब बचाई जाए..❤️😌
यूँही नही रहता मैं बीमार ,
उसकी खातिर
कई लोगो की बदुआ ली है मैंने।
मुट्ठियों में लिए फिरते है नमक को आज के लोग,
अपने जख्मों को किसी हाल दिखाया न करो…❤️😌
लिपट कर मुझसे बहुत रोई तमन्नाएं
ख़बर थी उनको कि
अब दिल से निकाला जायेगा..!!
शाम हो गई तुम घर जाओ यारों
मुझे तो उसकी गली में जाना है
वह तो भूल गई मुझे पर मुझे तो अपना वादा निभाना है।
Sad Shayari 😭 life 2 line
याद नहीं कुछ उस बात के बाद
मिले नहीं हम कभी भी उस आखिरी मुलाकात के बाद।

गायब हो गई ज़िंदगी से यूं खुशियां।
जैसे जुगनू हो जाते है रात निकल के बाद।

झूठ का इतना शोर है कि
सच्चे लोग खामोश हो गए है।
हमें घमंड नहीं किसी चीज का
क्योंकि हम जानते है….
हम सब भी एक न एक दिन मिट्टी में मिल ही जाएंगे।

मोहब्बत के नशे में चूर है हम ,
दिल टूटे आशिक के नाम से मशहूर है हम।
मेरे नाम पे उसकी आँखों में आँसू
उफ़्फ़ ….🫂💛♥️
ना कर मज़ाक इस बात पे, हमारी जान भी जा सकती है ….🏵️♥️✨
आज फिर तन्हा रात में हमे इंतजार है उस खास शख्स का
जो कहा करता था हमसे तुम बात ना करो तो हमे नींद नहीं
आती…
हम हसरतों के सिक्के लेकर अपने लिए खुशियाँ खरीदने निकले थे….
जिंदगी की पहली दहलीज पर ही जिम्मेदारियों ने लुट लिया….💯✨
Feeling Alone Sad Shayari in Hindi
लोग कहते हैं मोहब्बत ना
मिले तो उसे छोड़ दो
एक बात बताओ मन्नते पूरी ना हो
तो भगवान बदल देते हो क्या…💯🕊️
पाया तो तुझे बूंद सा भी नहीं
पर खोने का डर समन्दर सा हैं…
दफना कर इस दुनिया के लोग भूल जाते है के कब्र
कौनसी है
तुम इस गुमान में हो के वो तुम्हारे अपने
हैं…

आखिर रिश्ता बचा कर भी क्या कर लोगे
जब सामने वाले का इरादा ही ना हो निभाने
का…
इंसान हमेशा तकलीफ में ही कुछ सीखता है
खुशी में तो वो अपने जीवन के पुराने सबक भी भूल जाता हैं…
सफ़र हो या रिश्ता
जिसे खींचना पड़े… वह खत्म ही मान लो।
🚶♀️
Sad Shayari in Hindi 2 line
यह खून के रिश्ते सगे नहीं हो पाते
जनाब हम गैरो से किया उम्मीदें रखे।
तुम तो तुम ही थे और
तुम तुम ही रहे
मगर मैं अब मैं ना रहा……
सादगी लुटी, वजूद मिटा
ना ही मैं खुद के काबिल रहा….💯🥀
पैसा जीवन में बहुत जरूरी है घर वाले सिखाते है
जवान लड़के यूं खुदकुशी नहीं करते
नौकरी पाने की जंग में
वो भी हारे बैठे हैं……
जो कभी class में
Topper हुआ करते थे…🙂💯🥀
ज़िन्दगी में अच्छे लोगों को मत तलाशो,
स्वयं अच्छे बन जाओ…!
शायद आपसे मिलकर किसी
और की तालाश पूरी हो जाए….💯😌🥀
Sad shayari in Hindi 4 line
तकलीफ़ो से थक कर
आखों से आसु बहतें हैं।
हम रोते है हम भी रोते है
यह शायरी के जरिए कहते है।
कहनें वाला क्या जाने
सहने वाले कैसे सहते हैं
दर्द है हमारी जिंदगी में बहुत फिर भी
मुस्कुराहट चेहरे पर रखते हैं…😌💯🕊️
लिखूंगा एक किताब तेरे कसमें और वादों की
लेकिन खत्म इस पर करूंगा मैं कि वह सब झूठ था…
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
जो बोलते हैं न बेहतर
मिल जाएगा उन्हें बता देना…..
कि दूसरी बरसात से
मिट्टी नहीं महकती……🕊️
अनगिनत कमियां हैं
मुझमें………..
एक-दो गिनाकर खुद को
खुदा ना समझे…….🥲🥀
हर ख्वाहिश, हर अरमान,
हर ख्वाब पुरें कहाँ होतें हैं….
जो हमारें लिए जरुरी है
हम उनके लिए जरुरी कहाँ होतें है..🥀🕊️
ख़ामोश बैठा हूं तेरे इंतज़ार में,
मुझे मालूम है तू आएगी नहीं
जीते रहेंगे तेरी यादों और एक तरफा प्यार में।
घुटन सी होने लगी है
इस जिंदगी के
दर्द-ओ-ग़म सहते सहते..!
Sad Shayari 💔💔
दूर दूर तक कोई
अपना दीखता ही नहीं..!
जो दिखते है वह सब मतलबी है।
सबकुछ आगे चलता चला जाता है, “सिर्फ”
यादें ही है जो पीछे रह जाती है..
वादा जो किया तो निभाएंगे जरूर
अगर मर भी गए तो इंतज़ार रूह से होगा।
Sad Shayari in Hindi Love
फिर धीरे-धीरे एक रोज…
उसका प्यार खत्म हो गया!!🖤
तेरे बिन अधूरी है हर दास्तान मेरी,
तू कभी मिलेगी नहीं और दास्तान पूरी होगी नहीं।
ख़त्म होने के बाद क्या बचता है?🖤
कुछ समय बाद सब भूल जाते हैं।
बहकते हुए फिरतें हैं कई सारे लफ्ज़ जो दिल में,
दुनिया ने दिया वक़्त तो लिखेंगे किसी रोज़।
दुनिया यह समझ रही है कि बहुत चमक गया हूँ मैं
पर मेरा दिल ही जानता है कितना थक गया हूँ मैं
अब मैं ये बात किसको बताऊँ रो कर,
वो मुझको मिलता ही नहीं मेरा होकर।
कहां तुम जोड़ने बैठे हो हमे,
हमारी उम्मीदो के टुकड़ॆ बहुत है…
डर जाता हु मैं अक्सर रात की तन्हाई में यह सोच के
तू किस तरह से वह उस शख़्स के
गले लग रही होगी
तुम जो वफादार साथ लिए फिरते हो……
हमारी महफिल से निकाले हुए गद्दार है वो….
जब अँधेरे मे तो खुद की परछाई भी साथ छोर देती हे..
तो गेरो से क्यू उम्मीद लगना बुरे वक्त मे साथ निभाने की…🥀🖤
खामोशी मेरी दर्द को बयान कर देती है..
लोग अभी भी मेरी चिलाने का इंतज़ार कर रहे है|
रख देते थे होठों पे उंगलियां जो मेरे मरने के नाम से…,
अफसोस… वही लोग मेरे दिल के कातिल निकले।
रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी नहीं होती
जिसको जहां सुकून मिलता है उसे वहां
छोड़ देना चाहिए…
मंज़िलों को ख़बर ही नहीं,
सफ़र ने कितना कुछ छीन लिया हमसे..!
यह भी पढ़े :-
आपको इस लेख की Sad Shayari पढ़ कर कैसे महसूस हो रहा है आप हमे कमेंट में बता सकते हो। आपने इस लेख की शायरियां पढ़ ली है तो बहुत अच्छी बात है आप इस लेख को शेयर भी कर सकते हो।






