155+ Top सच्चा प्यार करने वाली शायरी | True love shayari in Hindi

जिससे भी प्यार करो उससे सच्चा प्यार ही करो आपने भी किसी से सच्चा वाला प्यार किया है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस सच्चा प्यार करने वाली शायरी लेख को पढ़ सकते हो। True love Shayari उन सबको पढ़नी चाहिए जिन्होंने किसी से सच्चा प्यार किया है। सच्चा प्यार करना नहीं पड़ता है यह अपने आप हो जाता है। जिस भी शख्स से हम सच्चा प्यार करते है उसके साथ जिंदगी बिताना हम चाहते है। आप इस लेख की सच्चा प्यार करने वाली शायरी को पढ़ कर इस लेख के मजे ले सकते हो।

इस लेख में 155 से भी ज्यादा हमने शानदार सच्चे प्रेम पर शायरी लिखी है। इस लेख की शायरी को आप अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हो। आपको अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इस लेख की शायरी को जरूर से शेयर करना चाहिए।

True love shayari in Hindi

हमनशी दिलकशी खूबसूरत कहकशां हो तुम
बहक जाऊं सोच कर भी तुम्हे क्या हसीं नशा
हो तुम…

True love shayari in Hindi

तुम्हारी चाहत जैसे किसी
ग़रीब की गरीबी,,🤲
कमबख्त बढ़ती ही चली
जा रही है…!!💗🥀

 

फिर एक बार लुटाना हैं कारवां
दिल का ,
हमनें ‘खुद’ को तेरी रह गुज़र
में रखा है..!!
💗🥀

True love shayari in Hindi

किसी ने हमसे कहा था कि
लत सिर्फ नशे की लगती हैं,
हमें तो आपकी लग गई हैं..!!✨✨

 

हल्की ठंड में तेरे इश्क़
की गर्माहट,
ये नवंबर भी बिल्कुल तुम सा
आशिकाना है…!!
💗🥀

 

एक तेरा कफ एक मेरा कफ
चल भोर….
बैठकर करते है थोड़ी गपशप..!!
☕💓☺️

 

हर पल तुम्हारे ही साथ गुजारुं
कुछ ऐसी चाहत होने लगी हैं
मुझे धीरे धीरे अब तुम्हारी
इतनी आदत होने लगी हैं💗🥀

 

मौसम बदला,
बदला मिज़ाज
बदले तो हम नहीं बदले और ना ही बदले आप।

True love shayari love

💖✨
तुम चाहो तो मुझको संवार भी सकते हो,
मेरी धड़कनों को निखार भी सकते हो।

 

तुम समेट लो तो बिखरने से रुक जाऊँ,
तुम कहो तो मैं भी तुम्हारे पास ही सो जाऊ।

 

मैं कमज़ोर दिल का हूँ, जरा समझो मुझे,
अपने गले लगा कर तोड़ा समझाओ मुझे।

 

तुम जो कह दो रात को दिन बना डालूँ,
सात जन्मों के लिए तुम्हे अपना बना डालू।

 

मेरी रूह का रिश्ता है तेरी धड़कन से,
तुम चाहो तो मुझमें उतर भी सकते हो।

लाखों हसीन सामने आए भी तो क्या
अपनी आंखों को सी लिया है आपको देखने के बाद…

True love shayari in Hindi

मेरे करने से क्या
तुम भी मेरे से सच्चा प्यार करो तो कोई बात बने।

 

वो इत्र की शीशियां बेवजह इतराती
है खुद पे
मैं तो तेरे ख्यालों से ही
महक जाता हूं…

 

किसी बहाने तुझसे मिलूं ये मेरी फरमाइश है
बाते तो रोज होती है तुझसे तुम्हे बहुत करीब से देखने
की ख्वाहिश हैं…

 

क़दम-क़दम पे ठहर कर भी चल पड़ी है ज़िंदगी,
तुमसे सच्ची मोहब्बत करी है अब तुम्ही मेरी जिंदगी।

 

तेरे बिना भी तेरे ही नाम
में ढली है ज़िंदगी।
सिर्फ और सिर्फ तुम ही मेरी जिंदगी।

 

हर किसी के दीवाने नहीं है हम
तुम एकलौते हो जिससे बेइंतहा
सच्ची मोहब्बत करते है हम…

 

सबकुछ हँसकर खो दिया मैने
सिर्फ तुम्हारे लिए अब तुम्हे मैं कभी खोना नहीं चाहता।
💞

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

आज मुझे मेरी मोहब्बत से मिलने जाना है
रात को उसके साथ गले लगा कर बिताना है।

True love shayari in Hindi

हर पल तुम्हारे ही साथ गुजारुं
कुछ ऐसी चाहत होने लगी हैं
मुझे धीरे धीरे अब तुम्हारी
इतनी आदत होने लगी हैं💗🥀

 

तेरे होंठों की मुस्कान गुलाब सी,
तेरी चाल में नज़ाकत शराब सी।
तेरे हुस्न की बात करूं तो क्या कहूं,
हर लफ्ज़ लगे तुझ पर किताब सी।

 

💖✨
रात भर तेरी यादों की महक हवा में रही,
सच्ची मोहब्बत में दो पल भी दूर हो जाओ तो ऐसा ही होता है।

 

तुम्हें पता भी नहीं तुम कितने ज्यादा सुंदर हो।
तुम हमारे हो और हमारे दिल के अंदर हो।

 

💖✨
दिल की हर धड़कन में सिर्फ तेरा नाम बसा है,
तेरी ही चाहत का मीठा जाम बसा है।

 

कुछ पाकर भी हमे लगता है की कुछ बाक़ी सा है,
तुझसे सच्चा प्यार तो करते है पर अभी तुझे गले लगा कर तेरे साथ राते बिताना बाकी है।

 

💖✨
सफ़र वही तक है जहाँ तक तुम हो,
तुम्हारे साथ ही जिंदगी बितानी है मेरी जिंदगी के लिए अनमोल तुम हो।

 

चलो माना हमें इश्क़ का इज़हार नहीं आता,
पर दिल की बातें समझने का हुनर तुममें भी है। 💗🥀

 

 

💖✨
कभी तुम नादान, कभी सच्चे लगा करते हो,
तुम मेरे अपने हो तुम मेरे दिल में बसा करते हो।

सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 Line

तुम्हारी हर मुस्कान में मोहब्बत की निशानी है।
तेरे मेरे प्यार के किस्सों की तो दुनिया में दीवानी है।

तुम्हारे बिन लगता है जैसे रूह अधूरी है
तुम साथ होते हो तो लगता है जैसे जिंदगी पूरी है।

 

आप समझ गए, हमें भी समझने दो
आप तो करते हो हमसे सच्चा प्यार
हमे भी तो करने दो।

True love shayari in Hindi

मुर्शद ऐसा लगता है जैसे…
मेरे लिए ऊपर वाले ने तुम ही बनाए हो।

 

 

हर वो शायरी जिसमें हमने..
तुझे अपना महबूब लिखा..
इस जमाने ने सुना और कहा..
वाह लिखने वाले ने क्या खूब लिखा..

True love shayari in Hindi

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है।

 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ उसकी,
मैं और कोई नशा नहीं करता।

True love shayari in Hindi

तुम्हारी आँखों में झाँक के देखूँ,
तो सिर्फ मैं ही दिखता हूं उन में।

 

 

 

मेरे लिए सुकून का मतलब तुम्हारा,
वो थोड़ा सा वक़्त होता है
जो सिर्फ मेरे लिए होता है!

True love shayari in Hindi

कमाल की किस्मत पाई है
तुम्हे जो मैने पाया है।

 

तुम्हारे बगैर सब व्यर्थ है,
तू ही शब्द और तु ही अर्थ है…!

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

इतने नजदीक ना आओ
मेरे साहिब,
मेरी लत किसी अफीम
से कम नहीं..!!

 

 

नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे कभी इतने गौर से ना देखा होता।

True love shayari in Hindi

मेरी कोई शिकायत नही है तुमसे,
बस हाथों में तेरा हाथ चाहिए मुझे,

 

मुझें मोहब्बत है उसकी सारी ख़ामियों से,
उस से बेहतर भी अगर कोई हो तो भाड़ में जाए..!

True love shayari in Hindi

उनकी नजरें भी कमाल की थी
हमें वो नजर आए उन्हें हम नजर आए।

.True love shayari for girlfriend

कुछ रुठे रुठे से लगते हो,
तुम कहो तो तुम्हें मनाऊं क्या।
हम सच्चा प्यार करते है तुम से कहो तो तुम्हे सबूत दिखाऊं क्या।

 

इस दिल में बस तुम ही तो
तुम कहो तो तुम्हें दिखाऊं क्या।
तुम्हें लगता है प्यार कम है मेरा,
तुम कहो तो तुम्हें जताऊं क्या।

 

किसी ने मुझसे पूछा था…
तुम प्यार करते हो उससे
मैने कहा सिर्फ प्यार ही नहीं हम तो सच्चा प्यार करते है उनसे।

True love shayari in Hindi

एक कारोबार औऱ पसन्द है मुझे,
उसके सच्चे प्यार को शायरी में बदलते रहना।।

 

कौन कहता है कि
लड़कियां जिंदगी को बर्बाद कर देती है
यकीन मानो मेरी जिदंगी एक लड़की ने सुधार दी है।

 

दो पल की अपनी यह जिंदगी है तू तो मत रुठा कर ,
बहुत परेशानी है मेरी लाइफ में, तू मेरा सच्चा प्यार है कम से कम तू तो समझा कर ।।।

यह भी पढ़े :-

प्यार भरी शायरी

सच्चा प्यार करने वाली शायरी आपको कैसी लगी है? आपको हमे जरूर से बतानी चाहिए। आप हमे कमेंट करके अवश्य बताए। आप इस लेख की शायरी को अपनी प्रेमिका के साथ भी शेयर करे। सच्चा प्यार करने वाले कपल की जोड़ी बहुत खूबसूरत होती है। आपकी भी जोड़ी बहुत खूबसूरत होगी। आप भी अपने प्रेमिका से सच्चा प्यार करते रहिए और अपनी जिंदगी अपनी प्रेमिका के साथ बिताइए।

Leave a Comment