Best 127+ खूबसूरत जिंदगी शायरी | Zindagi Shayari

आप भी जिंदगी पर खूबसूरत जिंदगी शायरी पढ़ना चाहते हो तो आप इस लेख में ढेर सारी Zindagi Shayari पढ़ सकते हो। आपको यह खूबसूरत जिंदगी शायरी लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। इस Zindagi Shayari लेख का लाभ आप जरूर से उठाए। इस लेख में आप Zindagi Shayari 2 Line, Zindagi Shayari Love, खूबसूरत जिंदगी शायरी आदि शायरी को पढ़ सकते हो।

जिसको भी जिंदगी पर शायरी पढ़नी है वह इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में शानदार जिंदगी पर शायरी पढ़ने के लिए आपको मिल जाएगी। आपको इस लेख की जिंदगी की शायरी जरूर से पसंद भी आएगी।

Zindagi Shayari

Zindagi Shayari

एक ज़िन्दगी है।
उदासी को छोड़ खुशियों में जीना सीख लो।

अक्सर देर हो जाती हैं दफ़्तर जाने में
समय लगता है जिंदगी समझ आने में।

 

सवेरे को जब भी सोच लेता हु तुम्हे मैं
मेरी जिंदगी का एक और दिन सुकून से गुजर जाता है।

 

वो इत्र की शीशियां बेवजह इतराती
है खुद पे
मेरी जिंदगी तो तेरे ख्यालों से ही महक जाती है…

 

 

क़दम-क़दम पे ठहर कर भी चल पड़ी है ये मेरी ज़िंदगी,
तेरे बिना भी तेरे ही नाम में ढली है ये मेरी ज़िंदगी।

 

कुछ गहरा सा लिखना था
जिंदगी से ज्यादा क्या लिखूं
कुछ ठहरा सा लिखना था
दर्द से ज्यादा क्या लिखूं।

 

 

कभी कभी ख्याल आता है हम भी क्या चीज थे
कोई हमे भी चाहता था अपनी जिंदगी से ज्यादा…

 

जीवन का सच्चा_साथी..
हमारा शरीर और आत्मा है..
अगर यह साथ नहीं तो कोई पास नहीं..।

 

Zindagi Shayari 2 Line

Wqt बीतेगा, बहुत से spne टूटेंगे , बहुत से log छोड़ेंगे ,
और जिंदगी में तुम हर बार कुछ नया सीखोगे!

 

ज़िंदगी की राहें आसान नहीं होतीं,
मगर सच्चाई पर चलने का सुकून,
हर ठोकर की कीमत चुका देता है…

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
तूफान ज्यादा हो तो
कशतियां भी डूब जाती है …
और अगर अहंकार ज्यादा हो तो बड़ी से बड़ी हस्तियां भी डूब जाती है !

Zindagi Shayari

उम्र हार जाती है जनाब
जहाँ शौक जिंदा होते हैं!!

 

मरना भी मुश्किल है हमारा जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने अब हमारे ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।😑

Zindagi Shayari

अपनी जिंदगी से अपनी रूह का लिबास तक तुझे दे दूं..
तुम फैसला तो कर ‘ मुझ में ‘ रहने का…

 

Zindagi Shayari

अक्सर, जिद को पकड़े रहने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं..!!

 

नींद भी कीमती चीज है
तभी तो उसको सोना कहते है

 

 

“उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी.
कश्तियां बनाने वाले बच्चे इश्क कर बैठे…

 

 

“ये जो खो बैठे हो तुम अब मुझे किसी और के लिए..
अगर वह भी तुम्हारा ना हुआ तो अपनी जिंदगी में तुम क्या करोगे….. !!

 

खूबसूरत जिंदगी शायरी

महफील खामोश है,
कहां गए टूटे हुए लोग ?

 

गिरगिट सा रंग बदलता है
वह और साँप सा डसता है….
हर इंसान के अंदर भी
एक चिड़ियाघर बसता है।।

 

ना हँसना कभी भी किसी के बुरे वक्त पे दोस्तों ये
वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है

Zindagi Shayari

कितना सुंदर होगा मौत का सफर,
जो भी गया वापस न आया !😐

 

ज़िंदगी तब भी थी,
जब तुम नहीं थे….
ज़िंदगी तब भी होगी
जब तुम नहीं रहोगे….
फर्क सिर्फ इतना रहेगा
“हम” फिर “हम” नहीं रहेंगे ..!! 💕

 

किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है।

 

इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते है….
जो बहुत शिद्दत से किए जाते है….
💔

 

जिन्दा जिस्म की कोई अहमियत नहीं है,
मजार बनते ही मेले लग जाया करते है..!!_💔🤘🏽🤟🏿

 

बेरोजगारी और महंगाई,
लोगों को गलत रास्तें पर ले जाती हैं।

 

इत्तेफ़ाक से दिख जाओ तो अलग बात है…
वैसे इन आंखों को अब भी सिर्फ तलाश तुम्हारी नहीं है..!!

 

खूबसूरत जिंदगी शायरी 2 लाइन

 

खूबसूरत जिंदगी पर आप 2 लाइन शायरी पढ़ना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ सकते हो। आपको नीचे ढेर सारी 2 लाइन शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी। यह 2 लाइन शायरी खूबसूरत जिंदगी पर होने वाली है। आपको भी खूबसूरत जिंदगी पर दो लाइन शायरी की तलाश है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

जिसने साथ दिया उसका साथ दो,
जिसने तुम्हें त्याग दिया उसे भी तुम त्याग दो।

Zindagi Shayari

अगर जिन्दगी को खुशीं
से जीना चाहते हो
तो, लोगों की बातों को
दिल से लगाना छोड दो..!💯

चरण उनके छूने चाहिए,
जिनका आचरण छूने लायक हो।

Zindagi Shayari

दुनिया में सबसे कीमती
गहना हमारा पीरश्रम है
और जिंदगी में सबसे
अच्छा साथी हमारा
आत्मविश्वास है..!!💯

 

Zindagi Shayari

बादलों का गुनाह नहीं की वो बरस‌‌ गए
दिल हल्का करने का हक तो सबको ही है

 

 

ये जो लफ्ज़ ज़हरीले हो गए है न..
हमदर्द मेरा एक आस्तीन का सांप था..😶

 

जी लो जिंदगी शायरी

Zindagi Shayari

जिंदगी को सफल
बनाने के लिए
बातों से नहीं,
रातों से लड़ना पड़ता है..!

 

यह भी पढ़े :-

प्यार भरी शायरी

 

मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है,

 

रिश्तें तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन
जहाँ कद्र न हो वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.🥀

Zindagi Shayari

जिस इंसान की नियत अच्छी है,
उसका नसीब कभी बुरा नहीं हो सकता…

ख़्वाब आंखों से गई,
नींद हमारी रातों से गई.. वो गई तो ऐसे गई
जैसे जिंदगी हाथों से गई..!

सोचा नहीं की जिंदगी मे कभी ऐसे भी
फ़साने होंगे
रोएंगे बहुत पर आंसू भी छुपाने होंगे

पाप तो सबने किये हैं साहब ,
गंगा घाट मे भीड़ यूं ही नही लगती!

Leave a Comment